अपडेटेड 31 August 2024 at 11:14 IST

विधवा प्रेमिका को आम के बगीचे के मिलने बुलाया, फिर... शादी से पहले शख्स ने किया ऐसा कांड; मचा हड़कंप

शाहनवाज ने पहले महिला की गर्दन मरोड़ी फिर रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को छोड़ वहां से फरार हो गया।

Follow : Google News Icon  
darbhanga crime news
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या | Image: X

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी विधवा प्रेमी की आम के बगीचे में हत्या कर दी। युवक ने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसे मार डाला। वारदात को अंजाम देने के पांच दिन बाद आरोपी मोहम्मद शाहनवाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

शाहनवाज विधवा महिला से प्यार करता था। इस बीच ही उसकी शादी कहीं और तय हो गई थीं। आरोपी को डर था कि उसके महिला के साथ संबंध के बारे में लोगों को मालूम न चल जाए, इसलिए उसने अपने प्यार को ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी को था इस बात का डर

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान शाहनवाज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि उसके परिवारवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थीं। इसके बाद आरोपी को डर सता रहा था कि उसके और उसकी विधवा प्रेमी के रिश्ते के बारे में कहीं समाज और उसके ससुरालवालों को पता न चल जाए। उसे अपनी शादी टूटने का डर सता रहा था।

बाजार से खरीदी रस्सी, फिर प्रेमिका से बोला- मिलने आओ

इसी डर की वजह से उसने शादी तय होने के बाद पहले तो महिला से दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई। शाहनवाज ने बाजार से एक रस्सी खरीदी और 25 अगस्त की शाम महिला को आम के बगीचे में मिलने के लिए बुलाया। यहीं उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

Advertisement

शाहनवाज ने पहले महिला की गर्दन मरोड़ी फिर रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को छोड़ वहां से फरार हो गया।

आरोपी शाहनवाज की गिरफ्तारी

मामले को लेकर सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि इसकी जांच के लिए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर  एसआईटी का गठन किया गया था। जांच के दौरान एसआईटी ने कॉल डिटेल्स खंगाली और सबूतों के आधार पर शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। शाहनवाज की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी तालाब से बरामद हुई है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सॉरी मां, मैंने आपको मार दिया, आई मिस यू', बेटे ने मां की हत्या के बाद लिखा पोस्ट; मच गया हड़कंप

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 August 2024 at 11:14 IST