अपडेटेड 18 July 2025 at 11:48 IST

शमी की पत्नी हसीन जहां ने पड़ोसन के साथ की मारपीट? मर्डर की कोशिश का केस दर्ज, जानें वायरल VIDEO का सच

Mohammed Shami Wife Hasin Jahan: रिपोर्ट के मुताबिक हसीन जहां पर हत्या करने की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मामले में उनकी बेटी अर्शी का नाम भी जोड़ा गया है।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Shami Wife Hasin jahan in trouble case filled of attempted murder know the truth
शमी की पत्नी हसीन जहां ने पड़ोसन के साथ की मारपीट? मर्डर की कोशिश का केस दर्ज | Image: Instagram

Mohammed Shami Wife Hasin Jahan: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां एक नई मुसीबत में फंस गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हसीन जहां पर हत्या करने की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मामले में उनकी बेटी अर्शी का नाम भी जोड़ा गया है।

हसीन जहां पर पड़ोसन के साथ हाथापाई करने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए ऐसा दावा किया जा रहा है। वीडियो दिखाकर ये दावा किया जा रहा है कि हसीन जहां अपने पड़ोसियों से झगड़ा कर रही हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

हसीन जहां पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज

ऐसी खबरें सामने आई है कि हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां ने एक जमीन विवाद में पड़ोसियों के साथ मारपीट की है। दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद शमी की पत्नी गैर कानूनी तरीके से जमीन पर कब्जा करना चाहती थीं। जब पड़ोसियों ने इसका विरोध किया तो हसीन जहां ने मारपीट की। बताया जा रहा है कि यह घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी कस्बे में हुई है।

एफआईआर की एक कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें हसीन जहां और उनकी पड़ोसी दलिया के बीच झगड़ा होता दिख रहा है। दलिया ने यह भी दावा किया है कि हसीन की पिछली शादी से हुई बेटी अर्शी ने भी उन पर हमला किया था। सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कथित घटना सूरी शहर के वार्ड नंबर 5 में हुई, जहां हसीन ने कथित तौर पर एक ज़मीन पर निर्माण कार्य शुरू किया था। उन्होंने दावा किया कि यह जमीन उनकी बेटी अर्शी के नाम पर पंजीकृत है। अब, पड़ोसी दलिया ने हो रहे निर्माण पर आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि ज़मीन पर विवाद चल रहा था।

Advertisement

मारपीट का वीडियो वायरल

हसीन जहां और अर्शी के खिलाफ उनके पड़ोसी द्वारा हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि हसीन जहां पड़ोस की महिला के साथ हाथापाई कर रही हैं. हालांकि, ये वीडियो वायरल है और रिपब्लिक भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: चौथे टेस्ट से पहले भक्ति में लीन हुई टीम इंडिया, हनुमान चालीसा सुनते दिखे मोहम्मद सिराज, VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 11:48 IST