अपडेटेड 18 July 2025 at 09:55 IST

चौथे टेस्ट से पहले भक्ति में लीन हुई टीम इंडिया, हनुमान चालीसा सुनते दिखे मोहम्मद सिराज, VIDEO वायरल

India vs England: चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया मैंचेस्टर के बेकनहम में प्रैक्टिस कर रही है। अभ्यास के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में हनुमान चालीसा गूंज रही है।

Follow : Google News Icon  
Hanuman chalisa sets the tone in team india dressing room mohammed Siraj Rishabh pant listening video viral
टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में गूंजी हनुमान चालीसा | Image: BCCI/@mdsirajofficial/X

Hanuman Chalisa In Team India Dressing Room: इंग्लैंड के खिलाफ मैंचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है। पांच मैचों की सीरीज में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 2-1 से पीछे है। श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत को चौथे टेस्ट में किसी कीमत पर जीत हासिल करनी होगी।

प्रैक्टिस में कड़ी मेहनत के बाद दिमाग को तरोताजा रखने की भी जरुरत होती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ी भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और रिषभ पंत हनुमान चालीसा सुनते दिखाई दे रहे हैं।

ड्रेसिंग रूम में गूंजी हनुमान चालीसा

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया मैंचेस्टर के बेकनहम में प्रैक्टिस कर रही है। अभ्यास के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में हनुमान चालीसा गूंज रही है। ये वीडियो रेवस्पोर्ट्स के कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर छा गया।

जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी तब ड्रेसिंग रूम का दरवाजा खुला हुआ था। यहीं से हनुमान चालीसा की आवाज आ रही थी। बाकी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे, वहीं ड्रेसिंग रूम के बाहर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और रिषभ पंत बातचीत कर रहे थे। सीरीज में पिछड़ने के बावजूद टीम का माहौल खुशनुमा है और ये अच्छी बात है।

Advertisement

मैंचेस्टर में खुलेगा जीत का खाता?

शुभमन गिल की नई टीम इंडिया एजबेस्टन का घमंड तोड़ने में तो कामयाब रही, लेकिन अब उनके सामने ओल्ड ट्रैफर्ड फतह करने की चुनौती है। मैंचेस्टर के इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शर्मनाक रहा है। टीम इंडिया ने यहां अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, 4 में हार मिली है जबकि 5 ,मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। मैंचेस्टर में टीम इंडिया को अभी तक जीत का स्वाद चखने का मौका नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें: चोरी-चोरी चुपके-चुपके... किसी लड़की से बात कर रहे थे शुभमन गिल, सारा का हुआ ऐसा हाल; VIDEO मचा रहा धमाल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 09:55 IST