अपडेटेड 30 August 2024 at 20:32 IST
मोहम्मद शरीफ ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार, बीमार पिता के इलाज के लिए कब्रिस्तान गई थी मासूम
27 अगस्त की रात को दिल्ली की जेजे कॉलोनी में कंझावाला इलाके में 52 वर्षीय मोहम्मद शरीफ ने 12 वर्षीय नाबालिग को उसके पिता का इलाज करने के बहाने रेप किया।
- भारत
- 3 min read

Delhi Rape Case: अभी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप (Rape) के बाद हत्या की घटना पर आंदोलन खत्म भी नहीं हुआ था कि दिल्ली में एक 12 वर्ष की नाबालिग (Minor) को मोहम्मद शरीफ नाम के एक मुस्लिम नजूमी ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। हालांकि दिल्ली पुलिस ने आरोपी नजूमी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस घिनौनी करतूत को आरोपी ने 27 अगस्त की रात को अंजाम दिया।
27 अगस्त की रात को दिल्ली की जेजे कॉलोनी में कंझावाला इलाके में 52 वर्षीय मोहम्मद शरीफ ने 12 वर्षीय नाबालिग को उसके बीमार पिता का इलाज करने के बहाने से कब्रिस्तान में बुलाया था। वहां पर मोहम्मद शरीफ ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची के साथ हुई इस दरिंदगी के बारे में किसी ने पुलिस को कंट्रोल रूम में फोन करके बताया कि एक नाबालिग बच्ची गंभीर हालत में पड़ी हुई है जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अगर किसी को बताया तो... आरोपी ने दी मासूम को धमकी
बदहवास अवस्था में पड़ी बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली के एसजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि बच्ची के साथ रेप हुआ है। बाद में होश में आने पर पीड़ित मासूम ने आप बीती के बारे में बताया। उसने बताया कि आरोपी नजूमी ने उसे उसके पिता के इलाज के बहाने कब्रिस्तान में बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद उसने मासूम को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो उसके पिता की मौत हो जाएगी।
बीमार पिता को ठीक करने का झांसा देकर मासूम से किया दुष्कर्म
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। बच्ची के साथ हैवानियत करने का आरोपी नजूमी मोहम्मद शरीफ (52 वर्ष) जो झाड़-फूंक से लोगों के इलाज का काम करता है, ने नाबालिग को पिता के इलाज के बहाने से कब्रिस्तान बुलाया। आरोपी नजूमी ने बच्ची को तांत्रिक प्रक्रिया से इलाज करने का झांसा देकर उसे कब्रिस्तान ले गया और वहां उसके साथ जबरन रेप किया। जब पीड़ित नाबालिग लहू लुहान हो गई तो आरोपी नजूमी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।
Advertisement
आरोपी पर POCSO Act का मामला दर्ज
नाबालिग से रेप के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया जिसके आधार पर आरोपी नजूमी मोहम्मद शरीफ के खिलाफ कंझावाला पुलिस स्टेशन में POCSO Act और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 30 August 2024 at 20:32 IST