अपडेटेड 29 August 2024 at 19:31 IST

गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, लोगों का फूटा गुस्सा; भारी पुलिस बल तैनात

लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के रवैये से नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए रोड को जाम कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Minor girl raped in Ghaziabad
गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से 4 युवकों ने किया गैंगरेप | Image: Republic

Ghaziabad News: महिलाओं के खिलाफ रेप के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है। जहां 4 दरिंदों ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को गुस्साए लोगों ने घटना के विरोध में जमकर बवाल किया और ई-रिक्शे में आग लगा दी।

लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के रवैये से नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए रोड को जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गैंगरेप के चारों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। लोगों ने कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी नहीं हो जाती, विरोध इसी तरह जारी रहेगा। पुलिस-प्रशासन लोगों को समझाने की कोशिश करता रहा।

कबाड़ी का काम करते हैं आरोपी

14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का यह मामला दो सुमदायों से जुड़ा है। चारों आरोपी एक समुदाय विशेष से हैं। लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है, लेकिन जानकारी के मुताबिक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गैंगरेप का एक आरोपी कबाड़ी की दुकान करता है। गुस्साए लोगों ने कबाड़ी की दुकान में रखे सामान और वाहनों में तोड़फोड़ की।

गेट फांदकर घर के घुसे आरोपी

पीड़ित की चाची ने बताया कि बुधवार शाम को कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करने वाले 3-4 लड़के गेट फांदकर घर के अंदर घुसे और नाबालिक को बेहोश करके गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आरोपी को गिरफ्तार किया है, तो उसे हमें दिखाया जाए। गुस्साए लोगों ने इलाके से कबाड़ की दुकानों को हटाने की भी अपील की है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: बहराइच में ‘ऑपरेशन भेड़िया: DFO आकाश ने बताया कैसे ट्रेंकुलाइज कर किया जा रहा भेड़ियों का रेस्क्यू

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 19:31 IST