अपडेटेड 10 November 2025 at 16:06 IST

'खुशबू मर गई, बॉडी अकड़ गई है...', कासिम ने किया कॉल, भापोल में मॉडल की सदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप

भोपाल में मॉडल खुशबू अहीरवार की संदिग्ध मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि उसके प्रेमी कासिम अहमद ने हत्या की, जो लव जिहाद की साजिश का हिस्सा था। कासिम ने अपनी पहचान छिपाकर दोस्ती की, धर्मांतरण का दबाव बनाया।

Follow : Google News Icon  
Khushboo Ahirwar death case
भोपाल में मॉडल खुशबू अहीरवार की संदिग्ध मौत | Image: Instagram

Khushboo Ahirwar death case : पुलिस के सख्त एक्शन के बाद भी देश में लव जिहाद के मामले नहीं थम रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आया है। यहां एक मॉडल के साथ लव जिहाद और हत्या का आरोप कासिम अहमद पर लगा है। आरोप है कि कासिम ने न केवल खुशबू अहिरवार की हत्या की, बल्कि उसके साथ 'लव जिहाद' की साजिश भी रची। पुलिस कासिम को गिरफ्तार कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि कासिम अहमद ने पहचान छुपाकर पहले खुशबू अहिरवार से दोस्ती की और फिर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया। खुशबू की कल रात मौत हो गई। लड़की के परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या कासिम अहमद ने की है। कासिम ने खुशबू की मां से फोन कर कहा कि खुशबू मर गई और बॉडी अकड़ गई है।

शरीर पर थे मारपीट के निशान

परिवार का दावा है कि रात करीब 11 बजे कासिम का फोन आया, जिसमें उसने कहा, "खुशबू की बॉडी अकड़ गई है। मैं उसे भोपाल के चिरायु अस्पताल ले गया हूं, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।" मां ने बताया कि खुशबू के शरीर पर मारपीट के निशान थे। परिवार के अनुसार, कासिम पहले से ही आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है। वह अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहा है और पहले भी जेल की हवा काट चुका है।

सूत्रों की मानें तो कासिम खुशबू के मोबाइल फोन का इस्तेमाल ऑनलाइन लेन-देन के लिए करता था, जिससे दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद भी चला आ रहा था। पुलिस को कुछ संदिग्ध लेन-देन के सबूत भी हाथ लगे हैं, जो जांच का अहम हिस्सा बन सकते हैं।

Advertisement

भोपाल लौटते वक्त टूटा दम

पुलिस के मुताबिक, घटना की शुरुआत उज्जैन से भोपाल लौटते वक्त हुई। दोनों बैरागढ़ इलाके के पास पहुंचे थे, तो अचानक खुशबू की तबीयत बिगड़ गई। कासिम ने उसे तुरंत चिरायु अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कासिम को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

खुशबू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण पता चल पाएगा। इस मामले में डीएसपी दिव्या झारिया ने कहा, "हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कोई भी पहलू नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।" इस मामले में पुलिस का फोकस न केवल हत्या के आरोप पर, बल्कि लव जिहाद के दावों पर भी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'PAK में बैठकर साजिश, आदिल जैसे स्लीपर सेल देश के अंदर और 360 किलो विस्फोटक...', पूर्व DGP बोले अजहर मसूद को करारा जवाब दे मोदी सरकार

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 November 2025 at 16:06 IST