अपडेटेड 20 March 2025 at 19:53 IST

सौरभ संग जोरदार डांस, साथ में बिटिया की मुस्कुराहट... फिर अवैध संबंध के चक्कर में मुस्कान ने उसी पति के टुकड़े कैसे कर डाला?

मुस्कान ने अपने पति सौरभ को बेरहमी से मार डाला। जिस घर में कभी हंसी गूंजती थी, वहीं अब सन्नाटा पसरा है। अवैध संबंधों के जाल में फंसी मुस्कान ने सब उजाड़ दिया।

Follow : Google News Icon  

Meerut Saurabh Rajput Murder Case : मेरठ में सौरभ की हत्या के खौफनाक सच की कहानी की कई परते धीरे धीरे खुलती जा रही है। पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने 4 मार्च को सौरभ की हत्या कर दी, उसके बाद शव के टुकड़े टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिए। इतना ही नहीं छाती पर इतना बड़ा बोझ लेकर मुस्कान मनाली घूमने भी चली गई। खैर, मामला सुर्खियों में आने के बाद मुस्कान की कुछ वीडियो अब सामने आ रही है, उन्हीं में से एक वीडियो है जिसमें मुस्कान सौरभ के साथ जोरदार डांस करते हुए नजर आ रही है।

वीडियो में छोटी सी बिटिया की मुस्कुराहट भी देखी जा सकती है। जिसमें पूरा परिवार हसता खिलखिलाता नजर आ रहा है। लेकिन ऐसा क्या हो गया कि अचानक मुस्कान ने इतना बड़ा कदम उठाया और अपने पति के टुकड़े कर डाले।

सौरभ संग डांस, बिटिया संग मुस्कुराहट, फिर अवैध रिश्ते…

मुस्कान ने अपने पति सौरभ को बेरहमी से मार डाला। जिस घर में कभी पति-पत्नी की हंसी गूंजती थी, वहीं अब सन्नाटा पसरा है। अवैध संबंधों के जाल में फंसी मुस्कान ने अपने ही जीवनसाथी को टुकड़ों में काटकर मौत के घाट उतार दिया। बेटी के साथ खुशी से खेलती, पति संग डांस करती मुस्कान अचानक इतनी निर्दयी कैसे बन गई? पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

मुस्कान के पिता ने मांगी 'सजा ए मौत'

पुलिस ड्रम को कब्जे में लेकर थाने ले गई और फिर कटर से ड्रम काटकर शव को बाहर निकाला गया। आखिर मुस्कान क्या चाहती थी, जो उसने अपने हस्ते खेलते परिवार को कुछ यूं उजाड़ दिया कि कई लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए बर्बाद हो गई। वहीं मामला सुर्खियों में आने के बाद मुस्कान के पिता का भी बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की 'सजा ए मौत' होनी चाहिए। मुस्कान के माता पिता खुद फांसी देने के बाद कह रहे हैं ऐसे में गुनाह कितना बड़ा है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Advertisement

मुस्कान रस्तोगी ने बॉयफ्रेंस साहिल शुक्ला संग बनाई थी योजना

मेरठ पुलिस ने बताया है कि 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर तीन मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की रात को हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा कि पूछताछ में मुस्कान और साहिल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले सौरभ लंदन में काम करने के लिए चले गए थे। इस दौरान मुस्कान और साहिल के बीच दोस्ती और बढ़ गई।

मुस्कान ने पुलिस को बताया कि सौरभ का पासपोर्ट एक्सपायर होने वाला था और उसे रिन्यू कराने के लिए वह 24 फ़रवरी को भारत आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक़, हत्या के लिए मुस्कान और साहिल ने पहले ही पूरी योजना बना ली थी और चाकू और बेहोशी की दवाएं खरीद ली थीं।

Advertisement

‘साहिल ने सौरभ का हाथ पकड़ा, मुस्कान ने कलाई काटी’

हत्या के दिन यानी तीन मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में बेहोशी की दवाइयां मिला दीं और जब वह बेहोश हो गए तो साहिल ने सौरभ का हाथ पकड़ा और मुस्कान ने चाकू से कलाई काटी और कई वार किए। पुलिस के अनुसार दोनों ने शव को बाथरूम में ले जाकर तीन टुकड़े कर दिए और सबूत मिटाने के लिए कमरे को ब्लीचिंग पाउडर से धो दिया गया था। चार मार्च को मुस्कान ने बाजार से ड्रम और सीमेंट खरीदा और फिर सारे अंगों को उसमें सीमेंट के साथ भर दिया गया।

सौरभ लेना चाहता था तलाक... मुस्कान का इरादा मारने का था

सौरभ लंदन में एक बेकरी में काम करता था, दोनों 8वीं क्लास तक साथ पढ़े और फिर एक दिन दोनों की अचानक किसी मॉल में मुलाकात होती है और प्रेम होने के बाद दोनों शादी कर लेते हैं, लेकिन गृहक्लेश के चलते सौरभ ने 2021 में तलाक के लिए अप्लाई किया, बताया जा रहा है कि सौरभ को मुस्कान के साहिल के साथ अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था, इसलिए वह रिश्ते को खत्म करना चाहता था। लेकिन मुस्कान साहिल को मारने की प्लानिंग लंबे समय से कर रही थी, मुस्कान ने सौरभ को नवंबर 2024 में भी मारने की कोशिश की थी।

टुकड़े करने के लिए 800 रुपए में 2 चाकू खरीदे

जिसके बाद मुस्कान ने 22 फरवरी को 800 रुपए में दो चाकू खरीदे, उस दिन मुस्कान का बर्थडे था दोनों प्रेमी उसी दिन सौरभ को मारने की सोच रहे थे, उस दिन भी शराब में बेहोशी की दवा पिलाकर हत्या करने की प्लानिंग थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

पहले हाथ का कलाई काटते हैं फिर तीन टुकड़े.…

फिर 3 मार्च को सौरभ अपने परिवार के लिए कोफ्ते लाता है, मुस्कान सही समय देखकर कोफ्ते में बेहोशी की दवा मिला देती है। जब सौरभ बेहोशी की हालत में होता है तो मुस्कान अपने आशिक साहिल को घर बुलाती है, और दोनों सौरभ को काटना शुरू करते हैं पहले सौरभ की हथेली काटते हैं, फिर और तीन टुकड़े कर देते हैं, साहिल अपने साथ बड़ा बैग भी लेकर आया था।

सौरभ का सिर और हाथ साहिल अपने साथ ले गया

तीन टुकड़ों में काटने के बाद साहिल, शव के आधे हिस्से सौरभ के सिर और हाथ पैक करके अपने घर ले जाता है। उसके बाद अगले दिन 4 मार्च को ड्रम और सीमेंट खरीद कर लाता है।

सीमेंट में पानी मिलकर सौरभ का धड़ और..

फिर साहिल धड़ और सिर के साथ सौरभ के हाथ ड्राम में डालकर सीमेंट को पानी में मिलाकर भर देता है। इसके बाद दोनों प्रेम मुस्कान और साहिल शिमला घूमने निकल जाते हैं। जहां वह मनाली और कसोल घूमते हैं।

कत्ल के बाद हिमाचल में मौज मस्ती 

हत्या को अंजाम देने के बाद साहिल और मुस्कान शिमला चले गए। वे वहां कई दिन तक रहे, जबकि सौरभ की लाश ड्रम में सील पड़ी रही। मुस्कान मोहल्ले वालों को बताकर गई थी कि वह अपने पति के साथ हिमाचल जा रही है। लेकिन सच ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सका। मुस्कान ने अपनी मां को घटना के बारे में बता दिया, इसके बाद 17 मार्च को मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। 

यह भी पढ़ें : MP से कलेजा चीर देने वाली खबर, तांत्रिक ने भूत उतारने के लिए बच्चे को...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 19:15 IST