अपडेटेड 27 March 2025 at 18:56 IST

Meerut Murder Case: मुस्कान संग सौरभ के टुकड़े करने के बाद जेल में साहिल ने बाल क्यों कटवाया, सीने में ये राज दफन तो नहीं?

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल ने तंत्र-मंत्र का सहारा भी लिया था। साहिल के कमरे में मिलने वाली टोने-टोटके और अजीबो-गरीब पेंटिंग के बाद हुआ था।

Follow : Google News Icon  
sahil-changed-look-muskan-saurabh-murder-case
Meerut Murder Case: मुस्कान संग सौरभ के टुकड़े करने के बाद जेल में साहिल ने बाल क्यों कटवाया, सीने में ये राज दफन तो नहीं? | Image: Republic Bharat

Saurabh Murder Accused Sahil Change His Look Cut Hairs and Beared: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल ने जेल में नया लुक अपनाया है। साहिल ने जेल में अपने बाल कटवा दिए और चोटी भी हटा दी। कुल मिलाकर अब साहिल ने अपना लुक ऐसे बदल लिया है कि अगर वो अब आपके सामने आ जाए तो आप शायद ही उसे पहचान पाएंगे। यहां पर सबसे ज्यादा हैरत की बात तो ये है कि आखिर साहिल ने अपने बाल कटवाकर अपना हुलिया क्यों बदल लिया? ये सवाल तो अब हर किसी के दिमाग में गूंज रहा होगा। इस हत्याकांड में सबसे ज्यादा रहस्यमयी किरदार ने जेल में आते ही नया पैंतरा अपनाया है। उसने अपने सिर पर रखे बालों के गुच्छे को हमेशा के लिए हटा दिया है। मीडिया सूत्रों की मानें अब वो ऑर्मी स्टाइल के लुक में अपनी हेयरस्टाइल कर ली है।  


आखिर क्या थी वो वजह जिसके कारण साहिल ने बाल कटवा दिए। मीडिया के कयासों की मानें तो ऐसा हो सकता है कि साहिल ने पहले से मन्नत मांग रखी हो कि जब वो सौरभ का कत्ल कर देगा तो उसके बाद अपने बाल कटवा लेगा। ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि साहिल तंत्र-मंत्र और टोने - टोटके में बड़ा विश्वास रखता था। कई बार हम अपने आस-पास भी ऐसे लोगों को देखते हैं जिन्होंने किसी न किसी मन्नत के चलते दाढ़ी बढ़ा रखी होती है या फिर बाल की चोटी रखी होती है और ऐसे लोग इसके पीछे किसी न किसी बात की मन मांगी मुराद या मन्नत का हवाला ही देते हैं। ऐसे लोगों की जैसे ही मन्नत पूरी होती है वो तुरंत जाकर मांगी गई मन्नत के मुताबिक अपने बाल या दाढ़ी कटवा देते हैं। चूंकि इस मामले में साहिल ने कई सारे तंत्र-मंत्र के सबूत दिए हैं इसकी वजह से लोग इस बात कयास लगा रहे हैं।


सौरभ हत्याकांड में साहिल का तंत्र-मंत्र कनेक्शन!

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल ने तंत्र-मंत्र का सहारा भी लिया था। इस बात का खुलासा साहिल के कमरे में मिलने वाली टोने-टोटके और अजीबो-गरीब पेंटिंग के पाए जाने के बाद हुआ था। बताया जाता है कि साहिल शुक्ला के घर में अजीबोगरीब चीजें मिली। कत्ल के बाद मुस्कान ने भी इस घर में रातें गुजारी थीं। पुलिस के मुताबिक,  साहिल की मां का पहले ही निधन हो चुका था और इसका फायदा उठाते हुए मुस्कान ने अपने भाई के नाम से स्नैपचैट की एक फर्जी आईडी बनाई। फिर अपने प्रेमी साहिल को कहा कि 'तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थी और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा।'


मुस्कान और साहिल ने कैसे दिया था सौरभ की हत्या को अंजाम?

मेरठ में पिछले दिनों एक हत्याकांड का खुलासा हुआ जिसमें एक पत्नी (मुस्कान) ने अपने प्रेमी (साहिल) के साथ मिलकर अपने पति (सौरभ राजपूत) की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर मुस्कान और साहिल ने एक प्लास्टिक के ड्रम में भर कर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया था। जब पुलिस ने जांच में उस ड्रम को ड्रिल मशीन से तोड़ा तो सच्चाई सबके सामने आ गई। इस कहानी में दुनिया का कोई भी पैमाना मुस्‍कान की बेवफाई को नहीं माप सकता है। साल 2015 में मुस्कान और सौरभ की मुलाकात हुई और साल 2016 में दोनों शादी कर ली। सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था जिसकी वजह से सौरभ ने घर से अलग होकर किराए के मकान लिया और मुस्कान के साथ रहने लगा। इतना प्यार करने वाला पति भी धोखा खा जाएगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो। इस हत्याकांड ने पूरे मेरठ को हिलाकर रख दिया है।

Advertisement


पुलिस की हिरासत में साहिल और मुस्कान ने कबूल किया जुर्म

मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि संदेह के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके साथी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान साहिल शुक्ला ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उन्होंने शव के टुकड़े कर दिए, उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया। मामले में आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः Meerut Murder Case: साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या के बाद सिर और कलाइयां क्यों काटी? पुलिस के सामने उगला राज

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 18:56 IST