अपडेटेड 13 December 2024 at 15:40 IST

MP: राहुल गांधी को गुल्लक देने वाले कारोबारी की पत्नी के साथ मिली लाश, सुसाइड नोट भी बरामद

Manoj Parmar Death: मध्य प्रदेश के सीहोर में कारोबारी मनोज परमार ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। कारोबारी का पत्नी के साथ फंदे से लटके हुए शव मिला।

Follow : Google News Icon  
manoj parmar commited suicide with wife in sehore
manoj parmar commited suicide with wife in sehore | Image: R Bharat

Manoj Parmar Suicide Case: मध्य प्रदेश के सीहोर में कारोबारी मनोज परमार ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। कारोबारी का पत्नी के साथ फंदे से लटके हुए शव मिला। मनोज परमार उस समय चर्चाओं में आए थे, जब कारोबारी के बच्चों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी यात्रा के दौरान गुल्लक दी थी। फिलहाल कारोबारी मनोज परमार के खुदकुशी करने की जानकारी सामने आई है। एक तथाकथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

मनोज परमार सुसाइड केस में सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल सुसाइड नोट के मुताबिक मनोज परमार ने ईडी के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस सुसाइड नोट की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। इसको पुलिस ने कहा है कि हम जांच के बाद ही कुछ कहेंगे।

घर में फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव

जानकारी के मुताबिक, सीहोर जिले में आष्टा इलाके के शांति नगर में शुक्रवार सुबह कारोबारी और उसकी पत्नी अपने घर पर मृत पाए गए। मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा आष्टा में अपने घर में फंदे से लटके हुए थे। आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के कारण वो ज्यादा तनाव में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 दिसंबर को ईडी ने 2017 की सीबीआई एफआईआर से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत इंदौर और सीहोर में मनोज परमार की 4 संपत्तियों पर छापा मारा था। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कई चल और अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए और 3.5 लाख रुपये का बैंक बैलेंस फ्रीज कर दिया। परमार को धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में पहले गिरफ्तार किया जा चुका था।

तथ्य सामने आ रहे, चल रही उनकी जांच- सीहोर SP

सीहोर के एसपी दीपक शुक्ला बताते हैं कि सुबह मनोज और उनकी पत्नी के आत्महत्या करने की जानकारी मिली थी। उसके बाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। अभी पोस्टमार्टम चल रहा है और उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उनको जांच में लिया जा रहा है। मामले में आगे जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: घरेलू हिंसा के कानून में हो संशोधन, अतुल सुभाष सुसाइड केस के बीच सुप्रीम कोर्ट में अर्जी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 13 December 2024 at 15:40 IST