अपडेटेड 13 December 2024 at 10:43 IST

Atul Subhash Case: दहेज और घरेलू हिंसा के कानून में हो संशोधन, अतुल सुभाष केस के बीच SC में अर्जी

अतुल सुभाष सुसाइड केस के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है। इसमें दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मौजूदा कानूनों में संशोधन की मांग की गई है।

Follow : Google News Icon  
atul subhash death case
atul subhash death case | Image: R Bharat

Atul Subhash Death Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस के बाद घरेलू हिंसा और उत्पीड़न को लेकर एक नई बहस चल रही है। कई लोग अतुल सुभाष के समर्थन में खड़े होकर न्याय के लिए आवाज उठा रहे हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें कहा गया है कि दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मौजूदा कानूनों में संशोधन होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट में विशाल तिवारी नाम के एक एडवोकेट ने याचिका डाली है। याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए, जो दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मौजूदा कानूनों में सुधार को लेकर अपने सुझाव दे। याचिका में कहा गया है कि शादी के दौरान जो भी गिफ्ट और पैसा दिया जाए, उसका मैरिज रजिस्ट्रेशन के दौरान रिकॉर्ड में जिक्र किया जाए। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के दिशा निर्देशों को लागू करने की मांग की गई है, जिसमें पति और उसके परिवार के सदस्यों का उत्पीड़न रोकने के अदालत ने दिशा निर्देश दिए थे।

क्या है अतुल सुभाष सुसाइड केस?

अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उन्होंने 2019 में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल निकिता से शादी की थी। कथित तौर पर पत्नी की तरफ से अतुल सुभाष पर हत्या, दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन संबंध समेत कई आरोपों के तहत 9 केस दर्ज करा दिए गए। कुछ मामलों में अतुल सुभाष के माता-पिता को भी आरोपी बनाया गया था। कथित तौर पर इन मामलों में लगातार उत्पीड़न झेलने के बाद हाल ही में अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया। पुलिस बताती है कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट इलाके में स्थित उनके घर में लटका मिला। ये इलाका मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में आता है। जिस कमरे में उन्होंने आत्महत्या की, वहां से एक तख्ती मिली जिस पर लिखा था, 'न्याय मिलना चाहिए।' वीडियो में अतुल ने उन परिस्थितियों के बारे में बताया, जिनके कारण उन्होंने आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

अतुल सुभाष, जो बेंगलुरू में एक निजी कंपनी में काम करते थे, ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा। उसके अलावा आत्महत्या करने से पहले उन्होंने तकरीबन 90 मिनट पर एक वीडियो भी बनाया। पुलिस ने मंगलवार को अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में पत्नी समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपियों में पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास निशा सिंघानिया, पत्नी के भाई अनुराग सिंघानिया और उनकी पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया का नाम है।

Advertisement

शिकायत के अनुसार, एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि अतुल सुभाष ने 2019 में निकिता सिंघानिया से शादी की और उनका एक बच्चा भी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चारों आरोपियों ने तलाक के बाद अतुल सुभाष के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया और मामले के निपटारे के लिए 3 करोड़ रुपये देने पर जोर दिया। शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया कि अतुल सुभाष की पत्नी ने उसे उसके चार साल के बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि अतुल ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण आत्महत्या कर ली।

यह भी पढे़ं: 'अप्राकृतिक संबंध के दावे का प्रूफ नहीं, आर्मपिट चांटना, किसी मर्द...'

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 13 December 2024 at 10:43 IST