अपडेटेड 3 May 2025 at 14:56 IST
'कुछ दिन में तुम्हारी शादी है,किसी को पता नहीं चलेगा', निकाह से पहले भाई ने किया बहन से रेप; लखनऊ में रिश्ता हुआ शर्मसार
पुलिस स्टेशन जाकर पीड़िता ने अपने पति और सास के साथ अपने भाई के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। पीड़िता ने अपने पति को सच्चाई बताते हुए कहा, ‘मेरे भाई ने मेरा रेप किया।'
- भारत
- 4 min read

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। इस खबर को सुनकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी। जी हां बिलकुल इस घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल लखनऊ के पारो थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी सगी बहन के साथ रेप किया एक बार नहीं बार-बार रेप किया जब तक कि वो प्रेग्नेंट नहीं हो गई। उसके बाद जब उसकी शादी हुई तब ससुराल में उसकी तबीयत बिगड़ गई और पति जब उसे डॉक्टर के पास ले गए तो पता चला कि पत्नी 5 महीने से प्रेग्नेंट है। इसके बाद तो पति तो होश ही उड़ गए। ये बात पति ने अपनी मां यानि कि लड़की की सास को बताई। पूरी सच्चाई सुनने के बाद पति और सास बहू के समर्थन में आए और कहा कि तुम केस फाइल करो हम तुम्हारे साथ हैं।
इसके बाद पुलिस स्टेशन में जाकर पीड़िता ने अपने पति और सास के साथ अपने भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पीड़िता ने अपने पति को सच्चाई बताते हुए कहा, ‘मेरे भाई ने मेरा रेप किया। एक बार नहीं, उसने बार-बार मेरे साथ रेप किया जब मैंने इस बात को अपने अब्बू और अम्मी को बताया तो उन्होंने भी भाई का ही पक्ष लिया और मुझे धमकाया…’ इसके बाद पति और ससुरालवालों ने युवती को हिम्मत दी पुलिस में शिकायत करवाई। पीड़िता ने पूरी आप बीती पुलिस अफसरों को बताई। अफसर भी पीड़िता की आपबीती सुन हैरान रह गए। शिकायत के बाद आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका सगा भाई कई महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था।
'कुछ दिन में तु्म्हारी शादी है फिर किसी को कुछ पता नहीं चलेगा'
भाई से रेप पीड़ित युवती ने अपने भाई की इस शर्मनाक हरकत के बारे में जब अपने अम्मी और अब्बू को बताया तो उन्होंने पीड़िता को डांटकर चुप करवा दिया। पीड़िता ने बताया कि अम्मी-अब्बू ने 15 अप्रैल को उसका निकाह तय कर दिया। लेकिन शादी से 15 दिन पहले यानि की 1 अप्रैल की रात को एक बार फिर भाई अपनी बहन के कमरे में पहुंचा और उसके हाथ-पैर बांध कर उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसने बहन को दिलासा देते हुए कहा कि 'कुछ दिन में तु्म्हारी शादी है फिर किसी को कुछ पता नहीं चलेगा।' इसके 15 दिन बाद पीड़िता जब अपने घर से रुखसत होकर ससुराल पहुंची तब उसके 14 दिन बाद यानि 29 अप्रैल को अचानक से उसकी अचानक बिगड़ गई। जब पीड़िता को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए तो सच्चाई सामने आई। जांच में पता चला कि पीड़िता बीते पांच सप्ताह दो दिन की गर्भवती है। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने पर डॉक्टर की कही गई बात पर मुहर लग गई और पति और ससुराल वालों को युवती के गर्भवती होने का पता चला।
पीड़िता ने भाई के खिलाफ दर्ज करवाया केस
पीड़िता की पूरी बात सुनने के बाद ससुराल वालों ने उसके माता-पिता से बात की और उनके बेटे की शिकायत की तो उन लोगों ने लड़की के ससुराल वालों को दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए चुप रहने को कहा। वहीं इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़ित का साथ दिया और इस मामले की शिकायत पुलिस में करने को कहा। पति और ससुराल वालों की सलाह पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और एक मई को पीड़िता ने अपने सगे भाई के खिलाफ रेप और माता-पिता के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी भाई को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी भाई बुद्धेश्वर चौराहे पर एक मीट की दुकान पर काम करता है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 14:56 IST