अपडेटेड 5 April 2025 at 17:13 IST

लव जिहाद: टाइगर निकला शमशेर...पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर गोमांस खिलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, कुशीनगर में सनसनीखेज मामला

शमशेर के लगातार मारने-पीटने के बाद भी जब पीड़िता की हिम्मत नहीं टूटी तब शमशेर ने उसे जबरन गोमांस खिलाने की कोशिश की इसके बाद युवती भाग कर अपने गांव वापस आ गई।

Follow : Google News Icon  
Love-Jihad-Case-UP-Bihar
लव जिहाद: टाइगर निकला शमशेर...पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर गोमांस खिलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, कुशीनगर में सनसनीखेज मामला | Image: X- @sureshsinghj VideoGrab

Love Jihad Case in Kushi Nagar: देश में लगातार लव जिहाद की खबरें आने के बावजूद लोग आए दिन अपना पार्टनर चुनने में धोखा खा जाते हैं। सरकार ने इसके लिए सख्त कानून भी बना दिया है लेकिन मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का है जहां एक मुस्लिम शख्स ने अपना नाम बदलकर एक हिन्दू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके साथ शादी के बाद उसका यौन शोषण भी किया। कुछ दिनों के बाद जब युवती को सच्चाई का पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। अब युवक का असली चेहरा सामने आ चुका था और वो लगातार युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।

  
लव-जिहाद की इस कहानी की शुरुआत 5 साल पहले एक फ़ोन से बातचीत करने से शुरू हुई थी। तब आरोपी ने पीड़िता को अपना नाम टाइगर बताया था। टाइगर ने पीड़ित युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उससे शादी भी कर ली। सब कुछ ठीक चल रहा था कि कुछ महीनों बाद जब पता चला कि टाइगर का असली नाम आधार कार्ड में शमशेर लिखा है। तब युवती को शमशेर की सच्चाई पता चली इसके बाद तो पीड़ित युवती के होश ही उड़ गए। जब पीड़िता ने शमशेर से ऐसा धोखा किए जाने की वजह पूछी तो उसने युवती से कहा कि अगर मैं तुम्हें बताता कि मैं मुस्लिम हूं तो तुम मेरे जाल में नहीं फंसती। अब तुम गर्भवती हो इसके बाद युवती इसे अपना भाग्य मानकर उसके साथ रहने लगी। लेकिन कुछ ही दिनों में शमशेर की हैवानियत सामने आने लगी और उसने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और बुर्का से लेकर नमाज पढ़ने तक को कहने लगा, जब युवती नहीं मानी तो शमशेर ने उसके साथ मार-पीट भी शुरू कर दी।


पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

शमशेर के लगातार मारने-पीटने के बावजूद जब पीड़िता की हिम्मत नहीं टूटी तब शमशेर ने उसे जबरन गोमांस खिलाने की कोशिश की इसके बाद युवती शमशेर के घर से भाग कर अपने गांव वापस आ गई। इस बीच पीड़िता ने अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को जन्म दिया। न्याय की उम्मीद में पीड़िता पुलिस थाने के चक्कर लगाती रही। इस मामले में चूंकि शमशेर को उसके ग्राम प्रधान का समर्थन था इस वजह से पीड़िता के आरोप निराधार साबित हो गए थे। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाने के लिए उस पर एसिड अटैक और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद भी पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी और एक दिन अपने बच्चे के साथ कुशीनगर एसपी के पास पहुंचकर आप बीती सुनाई जिसके बाद एसपी ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर टीम गठित कर जांच शुरू करवाई।


कई धाराओं में आरोपी पर मुकदमा दर्ज

कुशीनगर के एसपी संतोष मिश्रा ने मामले को सुनने के बाद गंभीरता पूर्वक एक्शन लिया और मामले का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया जिसके बाद आरोपी शमशेर उर्फ टाइगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद आरोपी युवक शमशेर अंसारी उर्फ टाईगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर धारा 69, 191(2), 115(2), 352 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। लेकिन धोखा खाई युवती का भविष्य अब अधर में लटका हुआ हैं। गोद में 6 महीने का मासूम का भविष्य एक धोखे की वजह से चौपट हो चुका हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पार्टी, शराब और कत्ल! दोस्त ने दी खौफनाक मौत, 9 टुकड़ों में काटा शरीर

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 17:13 IST