अपडेटेड 5 April 2025 at 15:52 IST
पार्टी, शराब और कत्ल! दोस्त ने ही दोस्त को 9 टुकड़ों में काटा, अलग-अलग फेंके पार्ट... भरूच में रूह कंपाने वाला हत्याकांड
हत्या की घटना गुजरात के भरूच से है, जहां दोस्त ने ही दोस्त को टुकड़ों में बांट दिया और उसके शरीर के हिस्सों को इधर उधर फेंक दिया था।
- भारत
- 3 min read

Bharuch Murder Case: लगातार तीन दिनों तक मानव अंगों की खोज ने पुलिस को उलझन में डाल दिया था, लेकिन अब मृतक सचिन चौहान के करीबी दोस्त शैलेंद्र चौहान की गिरफ्तारी के बाद ये रहस्य सुलझ गया। शैलेंद्र ने ही मृतक के शरीर के 9 टुकड़े किए थे। ये खौफनाफ अपराध का कहानी गुजरात के भरूच से है, जहां दोस्त ने ही दोस्त को टुकड़ों में बांट दिया और उसके शरीर के हिस्सों को इधर उधर फेंक दिया था।
भरूच हत्याकांड के पीछे की कहानी बेहद चौंकाने वाली है, लेकिन उसके पहले इस मर्डर केस की बात कर लेते हैं। इस केस की अभी तक की कहानी में ये सामने आया कि 24 मार्च को शैलेंद्र ने सचिन को पार्टी के लिए घर बुलाया। उसे पार्टी में खूब शराब पिलाई गई। बाद में शैलेंद्र ने सचिन को सोने के लिए दूसरे कमरे में भेज दिया। सचिन जब नींद की स्थिति में जा पहुंचा तो शैलेंद्र ने अपनी हरकत शुरू कर दी थी। जब एकाएक सचिन नींद से जागा तो उसने शैलेंद्र के हाथ में अपना फोन देखा और उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
शैलेंद्र और सचिन के बीच कमरे में जंग छिड़ चुकी थी। नतीजन इसमें शैलेंद्र ने सचिन का कत्ल कर दिया। सचिन पर शैलेंद्र ने चाकू से वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर सचिन के शव के 9 टुकड़े कर शैलेंद्र ने अलग-अलग जगह पर फेंक दिए थे। शैलेंद्र इस हत्या के बाद वहां से सीधा अपने पैतृक गांव बिजनौर आ गया था। बताया जाता है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए शैलेंद्र ने महिला की पोशाक पहनी, नाइटगाउन पहना, दुपट्टे से अपना चेहरा ढका और कोहनी तक लंबे दस्ताने पहने थे। उसने भरूच के भोलाव जीआईडीसी इलाके में अलग-अलग जगहों पर शवों के अंगों को ठिकाने लगाने में तीन रातें बिताईं।
कैसे भरूच हत्याकांड का खुलासा हुआ?
बताया जाता है कि इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक आवारा कुत्ते ने एक मानव सिर को नाले से बाहर निकाला। बारी-बारी से अगले तीन दिनों में धड़ और हाथ समेत शरीर के अलग-अलग हिस्से अलग-अलग जगहों पर पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच पड़ताल के बाद युवक की पहचान सचिन चौहान के रूप में हुई। हालांकि इस घटनाक्रम के बीच परिवार पुलिस ने सचिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा चुका था।
Advertisement
पुलिस की जांच पड़ताल के बीच शैलेंद्र गायब रहा, इससे उस पर शक होना जाहिर था। शैलेंद्र की गतिविधियों की पड़ताल हुआ और उसके पुलिस तलाश करते हुए बिजनौर पहुंच गई। यहां से शैलेंद्र को पुलिस ने उठाया और पूछताछ के बाद सारा सच सामने आ गया।
किस बात के लिए शैलेंद्र ने सचिन को मारा?
इस हत्याकांड के पीछे की कहानी असल में शैलेंद्र की पत्नी की तस्वीर थी। बताया जाता है कि शैलेंद्र के फोन में अपनी पत्नी की कुछ निजी तस्वीरें थीं, जिन्हें कथित तौर पर सचिन ने चोरी छिपे ट्रांसफर कर लिया था। उन्हीं तस्वीरों को हत्या की रात सचिन के फोन से शैलेंद्र हटा रहा था। सचिन जाग गया और उसने विरोध किया, तो बहस शुरू हो गई। शैलेंद्र ने रसोई के चाकू से उसका गला रेत दिया।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 15:52 IST