अपडेटेड 5 November 2025 at 11:36 IST

'सुधर जाओ या अगली गोली तुम्हारी...', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली लुधियाना में कबड्डी प्लेयर के मर्डर की जिम्मेदारी, किसे दी चेतावनी?

Kabaddi Player Murder: लुधियाना में कबड्डी प्लेयर गुरविंदर सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। नकाबपोश हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कबड्डी प्लेयर की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

Follow : Google News Icon  
Kabaddi Player murder in ludhiana
Kabaddi Player murder in ludhiana | Image: ANI, Representative
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Kabaddi Player Gurvinder Singh killed in Punjab: पंजाब के लुधियाना में कबड्डी प्लेयर गुरविंदर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली है सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया गया कि इस मर्डर के पीछे बिश्नोई गैंग का ही हाथ है। पोस्ट में चेतावनी भी दी कि जो दुश्मनों का साथ, उसका भी यही हाल करेंगे।

बीते दिन लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में कबड्डी प्लेयर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक खिलाड़ी की पहचान गुरविंदर सिंह (उम्र 23 साल) के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, चार नकाबपोश हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और गुरविंदर सिंह और उसके साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां

जानकारी के अनुसार घटना के समय गुरविंदर और उनके धर्मवीर और लवप्रीत सिंह गांव के एक मेडिकल स्टोर के पास सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान अचानक वहां हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। मौके से पुलिस के हाथ कई खाली कारतूस लगे हैं।

बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पर अनमोल बिश्नोई नाम के अकाउंट से पोस्ट कर कहा गया, "जो कबड्डी खिलाड़ी का मर्डर हुआ है, उसकी जिम्‍मेदारी हरि बॉक्‍सर और आरजू बिश्‍नोई (लॉरेंस बिश्‍नोई ग्रुप) लेते हैं। हमारे भाइयों करण मादपुर और तेज चक ने ये हत्या की है।"

Advertisement

पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा गया, "बाबू समराला और उसके साथ वाले जो-जो हमारे दुश्‍मनों का साथ दे रहे हैं, वो कान खोलकर सुन लो> तुम्‍हारे में से जो भी मिल गया, उसका भी यही हाल करेंगे। ये चेतावनी सबके लिए है, जो-जो हमारे दुश्‍मनों का साथ दे रहे हैं या तो सुधर जाओ या तैयार रहो, अगली गोली तुम्‍हारी...।"

गौरतलब है कि लुधियाना में लगातार हो रही कबड्डी प्लेयर की हत्याओं से डर और दहशत का माहौल है। इससे पहले 31 अक्टूबर को भी कबड्डी प्लेयर तेजपाल की हत्या कर दी गई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: US Plane Crash: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन, बना आग का गोला... अमेरिका में कैसे हुआ इतना बड़ा विमान हादसा, अबतक 3 की मौत

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 11:36 IST