अपडेटेड 5 November 2025 at 08:50 IST

US Plane Crash: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन, बना आग का गोला... अमेरिका में कैसे हुआ इतना बड़ा विमान हादसा, अबतक 3 की मौत

Plane Crash in America : अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। लुइसविले एयरपोर्ट से टेकऑफ के बाद UPS की एक फ्लाइट क्रैश हो गई। हादसे में अबतक 3 लोगों की मौत की खबर है। प्लेन क्रैश हादसे के रूंह कंपा देने वाले वीडियो भी सामने आए हैं।

US Plane Crash: अमेरिका से भयंकर प्लेन हादसे की खबर सामने आ रही है। लुइसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ही UPS कार्गो प्लेन बड़े हादसे का शिकार हो गया। विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया और उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में अबतक 3 लोगों की मौत की खबर है और 11 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

UPS एक पार्सल कंपनी है। अधिकारियों ने बताया कि UPS की फ्लाइट 2976 ने मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होनोलूलू के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

कब, कैसे हुआ हादसा?

फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) ने बताया कि हादसा 4 नवंबर को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5.15 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार विमान टेकऑफ के लिए रनवे छोड़कर महज 175 फीट की ऊंचाई पर ही पहुंचा था। इसके बाद वो तेजी से नीचे आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना के वक्त विमान में करीब 25,000 गैलन जेट ईंधन था।

FAA के यह भी बताया कि UPS का यह McDonnell Douglas MD-11 विमान 1991 में बनाया गया था। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की अगुवाई में हादसे की जांच की जा रही है।

Advertisement

सामने आए हादसे के रूंह कंपा देने वाले VIDEO

सोशल मीडिया पर विमान हादसे के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें प्लेन क्रैश होते ही उसमें भीषण आग लगते ही और फिर काले धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में सभी इलाकों के लिए ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ का अलर्ट जारी कर दिया है। इसका ये मतलब है कि यहां लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही राहत और जांच कार्य में बाधा ना आए, इसलिए ‘फर्न वैली’ और ‘ग्रेड लेन’ के बीच का रास्ता भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

गवर्नर बेशियर ने कहा, “हम सभी केंटकी निवासियों से हादसे में प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करते हैं।" उन्होंने जानकारी दी कि हादसे के बाद बड़ी संख्या में पुलिस और दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया हैं। घटनास्थल पर अभी भी आग की लपटों और ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों की वजह से हालात खतरनाक बनए हुए है। वहीं, मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग का कहना है कि प्लान में मौजूद फ्यूल कई मायनों से गंभीर चिंता का कारण बना हुआ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका संबंधों पर व्हाइट हाउस का बड़ा बयान, अटकी ट्रेड डील पर भी दिया अपडेट, कहा- PM मोदी का बहुत सम्मान करते हैं ट्रंप

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 08:50 IST