अपडेटेड 25 August 2024 at 19:40 IST
आरजी कर हॉस्पिटल रेपकांड मामले में मिल गए सबूत! CBI अधिकारी बोले- 'बहुत कुछ है...'
आरजी कर हॉस्पिटल रेपकांड मामले में सबूतों को लेकर सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। उम्मीद की जा रही है कि सीबीआई को जांच में कई अहम सबूत मिले हैं।
- भारत
- 2 min read

आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में सीबीआई का बड़ा अपडेट सामन आया है। बता दें, मामले की जांच शुरुआत में कोलकाता पुलिस कर रही थी। हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गई। अब इस मामले में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, मीडिया ने जब एक CBI अधिकारी से पूछा कि क्या उन्हें कुछ ठोस सबूत मिले हैं? तो एक अधिकारी ने कहा, "बहुत कुछ है।"
कोलकाता रेप कांड की गवाही देंगे ये 9 सबूत
आरोपी संजय रॉय की बाइक के अलावा सीबीआई ने 53 चीजों को जब्त की है जिनके इर्द-गिर्द जांच घूम रही है। जब्त किए गए इन चीजों में 9 सामान वो भी शामिल हैं जो संजय के पास से मिले हैं। इनमें जुर्म के दौरान पहने गए कपड़े, अंडरगारमेंट और सैंडल शामिल हैं।
जुर्म की गवाही देंगे ये सामान, लेडी डॉक्टर संग हैवानियत को होगा पूरा हिसाब
आरोपी संजय रॉय के पास से मिले 9 अहम सामानों में कपड़े, अंडरगारमेंट, सैंडल, बाइक, हेलमेट और मौका ए वारदात पर अंगुलियों और पैरों के निशान हैं। इसके अलावा फोन टावर लोकेशन, क्लोन किए गए मोबाइल फोन से निकला डेटा अहम डिजिटल सबूत के तौर पर पेश किए गए हैं।
Advertisement
वहीं अस्पताल के दो कैमरों रूम नंबर 8 और रूम नंबर 16 से सीसीटीवी फुटेज में भी रॉय को हॉस्पिटल कैंपस में देखा जा सकता है, जिसे मामले के सबूतों के हिस्से के रूप में पेश किया जाएगा।
सीबीआई के साइटिफिक विंग के मौका ए वारदात से उंगलियों और पैरों के निशान भी लिए हैं। वहीं रॉय की मेडिकल रिपोर्ट में उसके बाएं गाल, बाएं हाथ और बाएं जांघ के पिछले हिस्से पर चोटों का जिक्र है। माना जा रहा है कि ये चोट उसे वारदात के दौरान ही लगे थे और इस रिपोर्ट को भी सीबीआई सबूत के तौर पर पेश करेगी।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 August 2024 at 18:38 IST