sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 07:30 IST, August 25th 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों का ऐलान कल, 29 अगस्त को होगी अगली बैठक

India News Update: पीएम मोदी ने आज 113वीं बार मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चंद्रयान-3, राजनीति में युवाओं से लेकर हर घर तिरंगा अभियान तक कई मुद्दों पर बात की और अपने विचार रखे।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
BJP Central Election Committee meeting
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू | Image: ANI/File

23:27 IST, August 25th 2024

असम में 3.9 तीव्रता का आया भूकंप

असम के गोलपाड़ा में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि 25 अगस्त को 11 बजकर 05 मिनट पर अक्षांश: 25.95 उत्तर, देशांतर: 90.79 पूर्व, गहराई: 5 किमी से धरती कांपी।
 


22:44 IST, August 25th 2024

India News Live: BJP 11 बजे करेगी जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों का ऐलान

India News Live: जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 26 अगस्त को सुबह 11 बजे उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। वहीं अगली बैठक 29 अगस्त को होगी अगली बैठक।



22:14 IST, August 25th 2024

India News Live: सीएम योगी पहुंचे बांके बिहारी के मंदिर

India News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।


21:48 IST, August 25th 2024

India News Live: लोगों को फिलिस्तीन दिखाई देता है लेकिन बांग्लादेश नहीं: CM योगी

India News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा, "...आपने देखा होगा कि बांग्लादेश की घटना पर इन सबके मुंह बंद हैं क्योंकि उन्हें भय है कि अगर वे बोलेंगे तो उनके वोट बैंक खिसकते दिखाई देंगे, उनके पैरों की जमीन जिसपर वे खड़े हैं वह अंगारे उन्हें ही जलाते दिखाई देंगे। इसलिए वे मौन हैं, इसपर बोल नहीं सकते। जो लोग दुनिया के अन्य मुद्दों पर मुखर होकर बोलते हैं, उन्हें फिलिस्तीन दिखाई देता है पर बांग्लादेश दिखाई नहीं देता। उन्हें दुनिया की अन्य जगहें दिखाई देती हैं लेकिन बांग्लादेश दिखाई नहीं देता क्योंकि वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं, संतों पर अत्याचार हो रहा है इसलिए हम सबको वर्तमान की चुनौतियों को देखना होगा... हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 1971 में बांग्लादेश को बचाने में हमारे सैनिकों ने भी बलिदान दिया था... यह देश रहना चाहिए, सनातन धर्म हर हाल में रहना चाहिए। हमारी विरासत का सरंक्षण होना चाहिए..."



20:10 IST, August 25th 2024

India News Live: बीजेपी CEC की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी मौजूद

दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, डॉ. के लक्ष्मण, वाणिती श्रीनिवासन, सत्य नारायण जटिया, राम माधव, सुधा यादव, जितेंद्र सिंह, सर्वानन्द सोनोवाल, जेपी नड्डा और अरुण सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हैं। 


19:47 IST, August 25th 2024

India News Live: थोड़ी देर में शुरू होगी BJP CEC की बैठक

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर थोड़ी देर में दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू होगी। बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह भी बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं। जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता पहले ही दफ्तर पहुंच गए हैं। 
 



18:58 IST, August 25th 2024

India News Live: BJP ऑफिस में होगी CEC की बैठक

India News Live: सीईसी की बैठक बीजेपी कार्यालय में 7.40 तक शुरू होगी। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की ये बैठक होगी। अबतक डॉ के लक्ष्मण, वाणिती श्रीनिवासन, सत्य नारायण जटिया, राम माधव, सुधा यादव, जितेंद्र सिंह, सर्वानन्द सोनोवाल, जेपी नड्डा और अरुण सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।


18:53 IST, August 25th 2024

India News Live: AAP ने भी जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

India News Live: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहली लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

 



18:27 IST, August 25th 2024

India News Live: DPAP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

India News Live: जम्मू-कश्मीर में हर पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी-अपनी ताकत लगाना शुरू कर दिया है। पहले चरण की अधिसूचना और PDP का चुनावी घोषणापत्र जारी होने के बाद अब गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करदी है। पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 13 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।


17:58 IST, August 25th 2024

India News Live: जरूरी है कि हम नए भारत के हिसाब से नए नवाचार करें: PM मोदी

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 1 दशक में हमारा देश तेजी से बदला है। कभी हम 10 साल पहले 10वें पायदान से ऊपर उठकर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। आज देश के सपने भी बड़े हैं और देशवासियों की आकांक्षाएं भी बड़ी हैं। इसलिए ये जरूरी है कि हम नए भारत के हिसाब से नए नवाचार करें और अपनी व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाएं। 'जस्टिस फॉर ऑल' के लिए भी ये उतना ही जरूरी है... आज देश में 18 हजार से अधिक कोर्ट कम्प्यूटराइज्ड हो चुके हैं... आज पूरे देश की 3,000 से ज्यादा कोर्ट परिसर और 12 हजार से ज्यादा जेलें वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ गई हैं। राजस्थान भी इस दिशा में काफी तेज गति से काम कर रहा है। यहां सैकड़ों अदालतें कंप्यूटरीकृत हो चुकी हैं...  दशकों से हमें कोर्ट के आगे चक्कर शब्द लगाना अनिवार्य हो गया था। एक ऐसा चक्कर जिसमें फंस गए तो कब निकलेंगे यह पता नहीं। आज 10 साल बात उस चक्कर को खत्म करने के लिए देश ने प्रभावी कदम उठाए हैं..."



17:44 IST, August 25th 2024

India News Live: राजस्थान HC के 75 साल पूरे

India News Live: राजस्थान HC के 75 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल  ने कहा, "मैं इस अवसर पर एक बार फिर आपको बधाई देता हूं। हाईकोर्ट को 75 साल पूरे हुए हैं और हमारे संविधान को लागू हुए भी 75 साल हुए हैं। आधुनिक गणराज्य के रूप में भारत की नींव हमारा गौरवशाली संविधान है, जिसकी आधारशीला न्याय है।"


17:13 IST, August 25th 2024

India News Live: राजस्थान HC के प्लेटिनम जयंती में शामिल हुए PM मोदी

India News Live:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह में शामिल हुए। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित रहे।



16:55 IST, August 25th 2024

India News Live: जातिगत जनगणना पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान

India News Live: जातिगत जनगणना पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मेरी पार्टी ने इसे लेकर अपना रुख हमेशा से ही स्पष्ट रखा है। हम लोग चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो। इसका कारण है। कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार कई योजनाएं बनाती है जो किसी जाति को मुख्य धारा के साथ जोड़ने के मद्देनजर तैयार की जाती है। ऐसे में उस जाति की आबादी की जानकारी सरकार के पास होनी चाहिए ताकि उसके अनुपात में राशि आवंटित की जा सके। मैं इन आंकड़ों को सार्वजनिक करने का पक्षधर नहीं हूं। मैं मानता हूं कि ये आंकड़ें कम से कम सरकारों के पास होने चाहिए।"


16:36 IST, August 25th 2024

India News Live: संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट रिपोर्ट का साइकोलॉजिकल टेस्ट रिपोर्ट से आकलन

India News Live: सजंय राय का पॉलीग्राफ टेस्ट आज खत्म हो गया। सीबीआई की टीम सजंय रॉय के साइकोलॉजिकल टेस्ट की रिपोर्ट से आज हुए पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट का आंकलन करवाएगी। ताकि यह पता लगाया जाए कि इन दोनों टेस्ट में आरोपी ने सीबीआई के सवालों में कितना सच कहा।



16:05 IST, August 25th 2024

India News Live: संजय रॉय का किया गया पॉलीग्राफी टेस्ट

India News Live: सीबीआई की टीम प्रेसिडेंसी जेल से निकल चुकी है। करीब साढ़े 3 घंटे तक सीबीआई की टीम जेल के अंदर रही। कोलकाता रेपकांड के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट किया गया। 


14:42 IST, August 25th 2024

चिराग पासवान फिर बने LJP (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। लोक जनशक्ति पार्टी ने ट्वीट किया "पार्टी को आपके कुशल नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और आपके मार्गदर्शन में पार्टी नई ऊंचाइयों को छुएगी।"



14:10 IST, August 25th 2024

राहुल गांधी जनता को भ्रमित कर रहे- राजीव रंजन

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "राहुल गांधी को जातीय जनगणना पर बहुत चिंता हो रही है। बिहार में नीतीश कुमार ने जब जनगणना कराई और उस समय हमलोग INDIA में थे तब 2 बैठक हुई, हमने कहा कि जातीय जनगणना पर प्रस्ताव पारित करें उन्होंने ममता बनर्जी के दबाव में प्रस्ताव पारित नहीं किया। आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। जब हमने गणना करा लिया तो आज तक कभी राहुल गांधी ने बिहार में उसकी प्रशंसा की? वो जनता को भ्रमित करने के लिए बस एक नारा दे रहे हैं।"


13:58 IST, August 25th 2024

PM मोदी ने लखपति दीदियों को सौंपे प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 लाख नई लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र सौंपे हैं। महाराष्ट्र के जलगांव में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां लखपति दीदी का महासम्मेलन हो रहा है। मेरी बहनें यहां बड़ी संख्या में उपस्थित हैं। आज यहां से देशभर के लाखों सखी मंडलों के लिए 6 हजार करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई है। मेरी सभी माताओं-बहनों को बहुत-बहुत शुभेच्छा। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी बनाने का ये अभियान, सिर्फ बहनों-बेटियों की कमाई बढ़ाने का ही अभियान नहीं है। ये पूरे परिवार को, आने वाली पीढ़ियों को सशक्त कर रही है। ये गांव के पूरे अर्थतंत्र को बदल रही हैं।
 



12:32 IST, August 25th 2024

हर राज्य में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्थापित करने का लक्ष्य- अमित शाह

छत्तीसगढ़ के रायपुर में नारकोटिक्स परिदृश्य पर समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हम सबकी जिम्मेदारी है कि जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ हम देश को नारकोटिक्स मुक्त, नशामुक्त बनाएं और प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करें। आज यहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मुझे विश्वास है कि यह जोनल कार्यालय नारकोटिक्स नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमने देश में हर राज्य में एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।"


12:30 IST, August 25th 2024

UPS पर सौरभ भारद्वाज का बयान

UPS पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह बात साबित हो गई कि देश की तमाम पार्टियां और विपक्षी दल जो कह रहे थे वो बात सही थी। केंद्र सरकार खुद केंद्र सरकार के ही सभी कर्मचारियों को दबा रही थी। जिस तरह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया उससे भाजपा की अकल थोड़ी ठिकाने आई है और मुझे लगता है उनके(भाजपा) अन्य फैसलों को भी वे बहुत जल्द वापस लेंगे।"



12:29 IST, August 25th 2024

लखपति दीदियों से पीएम मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन के दौरान लखपति दीदियों से बातचीत की।


11:43 IST, August 25th 2024

'देश-विदेश में लोगों का संस्कृत भाषा के प्रति विशेष लगाव'

'मन की बात' के 113वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने 19 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया। उसी दिन पूरी दुनिया में 'विश्व संस्कृत दिवस' भी मनाया गया। आज भी देश-विदेश में लोगों का संस्कृत भाषा के प्रति विशेष लगाव है। दुनिया के कई देशों में संस्कृत भाषा पर कई तरह के शोध और प्रयोग हो रहे हैं।"



11:26 IST, August 25th 2024

'हर घर तिरंगा' अभियान पर बोले पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा- इस बार ये अभियान अपनी पूरी ऊंचाई पर रहा। देश के कोने-कोने से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं। हमने घरों पर तिरंगा लहराते देखा स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय में तिरंगा देखा। लोगों ने अपनी दुकानों, दफ्तरों में तिरंगा लगाया, लोगों ने अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और गाड़ियों में भी तिरंगा लगाया। जब लोग एक साथ जुड़कर अपनी भावना प्रकट करते हैं, तो इसी तरह हर अभियान को चार चांद लग जाते हैं... जम्मू-कश्मीर के रियासी में 750 मीटर लंबे झंडे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई और ये रैली दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज पर निकाली गई। जिसने भी इन तस्वीरों को देखा, उसका मन खुशी से झूम उठा। श्रीनगर के डल लेक में भी तिरंगा यात्रा की मनमोहक तस्वीरें हम सबने देखी। अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में भी 600 फीट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई। देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह, हर उम्र के लोग, ऐसी तिरंगा यात्राओं में शामिल हुए।"


11:19 IST, August 25th 2024

बड़ी संख्या में हमारे युवा राजनीति में आने को तैयार- PM मोदी

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस साल मैंने लाल किले से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को राजनीतिक प्रणाली से जोड़ने का आह्वान किया है। मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है | इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं | बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है।"



11:11 IST, August 25th 2024

23 अगस्त को देश ने मनाया पहला नेशनल स्पेस डे- पीएम मोदी

मन की बात में पीएम मोदी ने कहाकि 23 अगस्त को हम सब देशवासियों ने पहला नेशनल स्पेस डे मनाया। मुझे विश्वास है कि आप सबने इस दिन को celebrate किया होगा, एक बार फिर चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया होगा। पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति Point पर सफलतापूर्वक landing की थी। भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना था।
 


11:03 IST, August 25th 2024

'मन की बात' को संबोधित कर रहे PM मोदी

पीएम मोदी अपने रेडियो प्रोगाम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। यह मन की बात का 113वां एपिसोड है। 



10:39 IST, August 25th 2024

असम के नागांव में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

असम में धींग सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए नागांव क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।


10:37 IST, August 25th 2024

नंदू गैंग का शूटर विष्णु उर्फ ​​क्रांति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सिंगला स्वीट शॉप पर गोलियां चलाने वाले नंदू गैंग के आरोपी विष्णु उर्फ ​​क्रांति को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की ओर से इसकी जानकारी दी गई। 



09:00 IST, August 25th 2024

अजमेर में भारी बारिश के बाद जलभराव

राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया।


08:59 IST, August 25th 2024

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के तीसरे दिन अभ्यर्थी लखनऊ में परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।



08:55 IST, August 25th 2024

संदीप घोष के घर पहुंची CBI की टीम

CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच तेज कर दी। सीबीआई की टीम अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के घर पहुंची। इसके अलावा संदीप घोष के करीबियों पर भी सीबीआई का शिकंजा कस रहा है। सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच देबाशीष सोम के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। 
 


07:45 IST, August 25th 2024

जोधपुर के लिए रवाना हुए CM भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान हाई कोर्ट के प्लैटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेन से जोधपुर के लिए रवाना हुए। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और इसे संबोधित करेंगे। 



07:43 IST, August 25th 2024

मुरादाबाद: डकैती के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद में डकैती के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए। SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा, "चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार 3 लोग आ रहे थे ये संदिग्ध प्रतीत हुए, इन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वे रुके नहीं और हमारे टीम पर फायर किया। जिसके बाद हमारी टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसमें संदिग्ध 3 में से 2 लोग घायल हुए और एक व्यक्ति भाग गया। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें पवन संबल और अर्जुन रामपुर का रहने वाला है। कटघर थाना क्षेत्र में 20 तारीख को एक लूट हुई थी जिसमें ये दोनों शामिल थे। आगे की कार्रवाई की जा रही है।"


07:35 IST, August 25th 2024

मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू

उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी से पहले तैयारियां की गई हैं।



07:23 IST, August 25th 2024

'आरजी कर घटना में शामिल सभी लोगों को मिलें कड़ी सजा'

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या कांड में न्याय की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम ने टॉलीगंज में विरोध प्रदर्शन किया। इस पर एक्टर परमब्रत चटर्जी ने कहा, “16 दिन बीत चुके हैं और इस दौरान कम से कम 5 अन्य रेप की घटनाएं हो चुकी हैं। हम सभी जानते हैं कि बदलापुर, असम या मुजफ्फरनगर में क्या हुआ है। मैं कोलकाता से हूं इसलिए मैं कोलकाता प्रशासन से जवाबदेही की मांग करूंगा। आरजी कर घटना में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बलात्कार का कारण बनने वाली मानसिकता में व्यवस्थित बदलाव की जरूरत है। जिन्हें राजनीति करनी है वे करेंगे ही। अगर प्रशासन यह कहने लगे कि सड़क पर प्रदर्शन कर रहे सभी लोग राजनीति से जुड़े हैं तो यह सही नहीं है। हम यहां किसी राजनीतिक बैनर तले नहीं हैं। हम यहां न्याय के लिए हैं।”


07:23 IST, August 25th 2024

पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'

पीएम मोदी आज 113वीं 'मन की बात' कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। वह आज सुबह 11 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। 



07:23 IST, August 25th 2024

महाराष्ट्र-राजस्थान के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। पहले वह महाराष्ट्र के जलगांव में 11 लाख नई लखपति दीदी को सम्मानित करेंगे और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपेंगे। इसके बाद पीएम मोदी करीब शाम साढ़े 4 बजे राजस्थान पहुंचेंगे। वह जोधपुर में हाई कोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। वह हाई कोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे।

Updated 23:27 IST, August 25th 2024