अपडेटेड 3 September 2024 at 11:42 IST
फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर लखनऊ बुलाया, चलती स्कॉर्पियो में किया गैंगरेप, फिर होटल में…
Lucknow: कानपुर की रहने वाली युवती को एक फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर लखनऊ बुलाया गया और फिर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
- भारत
- 3 min read

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक मॉडल के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। कानपुर की रहने वाली इस युवती को एक फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर लखनऊ बुलाया गया था। फिर उसके साथ पहले गाड़ी में, फिर होटल में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
इस युवती ने आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने उसे एक फिल्म में गाना दिलाने का झांसा देकर लखनऊ बुलाया और फिर चिनहट इलाके में बुलाकर गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, उस लड़की का ये भी आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। ये घटना 28 अगस्त की रात 8 बजे की बताई जा रही है।
फिल्म में काम दिलाने के बहाने किया गैंगरेप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर की रहने वाली इस लड़की ने पुलिस से की अपनी शिकायत में दावा किया है कि आरोपियों ने पहले उसे बेहोश किया और फिर चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप किया। बाद में वो उसे होटल ले गए और वहां जाकर भी उसके दरिंदगी की गई। उस लड़की के शरीर पर चोट के काफी निशान थे। अब पीड़िता की शिकायत के आधार पर लखनऊ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और विपिन सिंह और विनाम सिंह नाम के दो आदमियों को हिरासत में ले लिया है।
सोशल मीडिया पर हुई थी विपिन सिंह से दोस्ती
पीड़िता कानपुर में अपने परिवार के साथ रहती है और सोशल मीडिया पर रील्स बनाती है। इंस्टाग्राम पर ही उसकी दोस्त विपिन सिंह से हुई थी जिसने उसे ये बोलकर फंसाया कि वो कई फिल्ममेकर्स को जानता है और उसे काम दिलवा सकता है। एक दिन विपिन ने उसे फोन किया और कहा कि वो एक फिल्म डायरेक्टर से उसकी मुलाकात करवाना चाहता है।
Advertisement
जब वो रात को चिनहट के मटियारी चौराहे पहुंची तो वहां विपिन से मिली। विपिन उसे स्कॉर्पियो से देवा रोड अपने साइट ऑफिस पर ले गया जहां उसने युवती को एक आदमी से ये कहकर मिलवाया कि वो फिल्ममेकर है। लड़की ने आगे बताया कि विपिन उसे गाड़ी में बैठाकर बाराबंकी हाईवे पर ले गया। रास्ते में गाड़ी में दो और युवक बैठे और बातचीत के दौरान उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। फिर उसके बेहोश होने के बाद तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का दावा है कि इस दौरान उसके शरीर पर कई जगह काटने और नोंचने के निशान भी थे। उसने आगे बताया कि उसे क्रिस्टल होटल में होश आया और वहां भी उसके साथ गैंगरेप हुआ। उसने विपिन पर उसे धमकाने का आरोप भी लगाया है। उसने कहा कि उसके साथ मारपीट की गई और चेहरे पर भी जख्म हैं। घरवालों ने जब उसकी हालत देखी तो उससे सवाल करने लगे।
Advertisement
तब जाकर पीड़िता ने सारी कहानी सुनाई जो उसे लेकर रविवार रात चिनहट कोतवाली पहुंचे। पीड़िता का मेडिकल कराया गया और विपिन सिंह, हिमांशु सिंह और विनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 September 2024 at 11:42 IST