अपडेटेड 3 September 2024 at 10:42 IST

'TMC MLA के साथ दिखा कोलकाता रेप-मर्डर केस का आरोपी', BJP ने की CM ममता के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग

अमित मालवीय ने बिप्लव और सुमन हजारा की फोटो TMC MLA के साथ शेयर कर ममता बनर्जी की पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की है।

Follow : Google News Icon  
 Biplav Singha and Suman Hazara With TMC MLA
Biplav Singha and Suman Hazara With TMC MLA | Image: X@amitmalviya

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के आरोपी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को CBI ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप घोष के साथ 2 वेंडर बिप्लव सिंह और सुमन हजारा और उसके अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी अफसर अली को भी अरेस्ट किया गया है। बिप्लव और सुमन हजारा को संदीप का करीबी माना जाता है। अब BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने TMC MLA के साथ एक स्टेज पर इन दोनों की फोटो शेयर कर सवाल उठाया है।

बता दें कि CBI की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आरजी कर अस्पताल वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही थी।  रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार मामले में हुई है। गिरफ्तारी से पहले सॉल्टलेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में  उससे घंटों पूछताछ हुई। 2 वेंडर बिप्लव सिंह और सुमन हजारा को भी भ्रष्टाचार में संलिप्ता के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों संदीप घोष ही नहीं TMC के बड़े नेताओं के भी करीबी माने जाते हैं। अमित मालवीय ने अपने X हैंडल पर दोनों की फोटो TMC विधायक के साथ शेयर कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है।

TMC MLA के साथ दिखा कोलकाता रेप-मर्डर केस का आरोपी

अमित मालवीय ने X पोस्ट में लिखा, इस पुरानी तस्वीर में CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए बिप्लव सिंह और सुमन हजारा को टीएमसी विधायक और हावड़ा जिला अध्यक्ष कल्याण घोष के साथ देखा जा सकता है। अफसर अली वही व्यक्ति है, जिसने वायरल वीडियो में दावा किया था कि उसे सीएम दीदी ममता बनर्जी ने भेजा था, जब आरजी कर एमसीएच के मौजूदा प्रिंसिपल ने परिसर में उसकी मौजूदगी पर सवाल उठाया था। डॉ. संदीप घोष समेत गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व से नजदीकी महज संयोग नहीं है।

CM ममता की हो पॉलीग्राफ टेस्ट-अमित मालवीय 

अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को फिर दोहराया और कहा जब तक ममता बनर्जी और कोलकाता के सीपी विनीत गोयल पद से हट नहीं जाते और उनका पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं हो जाता, तब तक यह जांच तार्किक निष्कर्ष पर नहीं है। बता दें कि बीजेपी कोलकाता रेप केस को लेकर लगातार ममता बनर्जी के भी पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग कर रही है। साथ ही उनके इस्तीफे की मांग को लेकर भी सड़कों पर धरना प्रदर्शन जारी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर SC ने उठाया शख्त कदम तो मायावती की आई प्रतिक्रिया

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 September 2024 at 10:42 IST