अपडेटेड 26 July 2025 at 17:09 IST

Jaipur: बैंक से 9 लाख लेकर निकले युवक की LIVE किडनैपिंग, बदमाशों ने पुलिसवाला बता कार में बैठा लूट लिए कैश- VIDEO

जयपुर में एक युवक का अपहरण कर लिया गया, अपराधियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और युवक को बैंक से 9 लाख रुपये निकालने के बाद अगवा कर लिया।

Follow : Google News Icon  

Jaipur Crime New: जयपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक का अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को अगवा किया और बाद में उसे सड़क पर फेंक दिया। यह घटना दुर्गापुरा क्षेत्र में स्थित एक बैंक के बाहर की है। 

पीड़ित युवक जोधपुर का रहने वाला है और हाल ही में जयपुर आया था। वह बैंक से 9 लाख रुपये निकालकर बाहर निकला था, तभी चार लोगों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और फरार हो गए। इसके बाद करीब दो किलोमीटर दूर ले जाकर उसे सड़क पर पटक दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि युवक जान बचाने के लिए 'प्लीज बचा लो' बोल रहा है, लेकिन आसपास खड़े लोग टस से मस नहीं हुए और सिर्फ वीडियो बनाते रहे।

CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी 

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह मामला आर्थिक लेन-देन या आपसी रंजिश का हो सकता है। पीड़ित युवक ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर पीड़ित की ओर से फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है, लेकिन वे इस मामले की जांच कर रहे हैं।

आपसी रंजिश या आर्थिक लेन-देन? 

पुलिस को शक है कि यह मामला आर्थिक लेन-देन या आपसी रंजिश का हो सकता है। पुलिस का मानना है कि युवक और आरोपी पहले से परिचित हैं और संभवत पैसे को लेकर कोई विवाद था। अब पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : VIDEO: बुजुर्ग को सड़क किनारे छोड़ गए परिजन, तड़प-तड़प महिला ने तोड़ा दम

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 17:09 IST