अपडेटेड 9 November 2025 at 14:56 IST
ISI आतंकी मन्ना, 18 रेप और हत्या का आरोपी उमेश रेड्डी जेल में ले रहा VIP ट्रीटमेंट का मजा, बेंगलुरु जेल से मोबाइल-टीवी का वीडियो वायरल
बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में ISIS संदिग्ध जुहाद हामिद शकील मन्ना और सीरियल रेपिस्ट उमेश रेड्डी को मोबाइल फोन इस्तेमाल करते वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। वीडियो में कैदी चाय पीते-पीते फोन पर बात करते और टीवी देखते दिखे।
- भारत
- 3 min read

Bengaluru Central Jail : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल (Parappana Agrahara Central Jail) में बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। जेल के अंदर आतंकी और सीरियल किलर 'VIP' सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ISIS आतंकी जुहाद मन्ना और सीरियल किलर उमेश रेड्डी को सेंट्रल जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते और टीवी देखते हुए देखा जा सकता है।
जेल का वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। इन वीडियो में खासतौर पर ISIS से जुड़े संदिग्ध आतंकी जुहाद हामिद शकील मन्ना और सीरियल रेपिस्ट उमेश रेड्डी को फोन पर बातचीत करते हुए देखा गया है। इस घटना ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद राज्य सरकार ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल वीडियो से खुलासा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए गए वीडियो में जुहाद मन्ना को चाय की चुस्की के साथ मोबाइल स्क्रॉल करते और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति से बात करते दिखाया गया है। एक दूसरी वीडियो में सीरियल रेपिस्ट और किलर नजर आ रहा है। रेड्डी मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है और उसके पीछे TV चल रहा है।
जुहाद हामिद शकील मन्ना
इस घटना के केंद्र में दो कुख्यात अपराधी हैं, जिनके नाम जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। बेंगलुरु के रहने वाले 30 साल के कंप्यूटर एप्लीकेशन एक्सपर्ट जुहाद हामिद शकील मन्ना पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ISIS के लिए फंड जुटाने और युवाओं को सीरिया भेजने का आरोप लगाया है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS का कथित भर्तीकर्ता है। मन्ना को आतंकी गतिविधियों के चलते जेल में बंद रखा गया है।
Advertisement
उमेश रेड्डी
उमेश रेड्डी पर कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में 18 रेप और हत्या के आरोप हैं। रेड्डी को अब तक 9 मामलों में दोषी ठहराया गया। 2006 में पीन्या में एक 37 साल की महिला के रेप और हत्या के लिए उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 3 साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने इसे आजीवन कारावास में बदल दिया।
रेड्डी ने 1996 में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ज्वाइन की थी और जम्मू-कश्मीर में एक कमांडेंट के घर की सुरक्षा करते हुए उनकी बेटी पर रेप का प्रयास किया था। गिरफ्तारी के बाद वो भाग गया था। इसके बाद से अपराधों की सूची में 18 हत्याएं और 20 रेप शामिल हो गए।
Advertisement
सरकार की प्रतिक्रिया और जांच
वीडियो वायरल होते ही जेल अधिकारियों ने शनिवार को तुरंत जांच शुरू कर दी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की गहन जांच का भरोसा दिलाया और कहा, "हम इसकी पूरी तहकीकात करेंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।" गृह मंत्री जी. परमेश्वरा ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जेल में कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं चलेगा।"
इसी जेल से पिछले साल भी इस तरह की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें रेणुकास्वामी हत्या केस में जेल में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को ‘VIP ट्रीटमेंट’ मिलता दिखाया गया था। सामने आई तस्वीरों में उनके हाथों में सिगरेट और कॉफी मग था और वो कुर्सी पर बैठे अन्य कैदियों से बात कर रहा था।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 November 2025 at 14:56 IST