अपडेटेड 9 November 2025 at 13:01 IST
देशभर में थी बड़े आतंकी हमलों की साजिश, ATS ने तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार, हथियार एक्सचेंज के लिए पहुंचे थे गुजरात
गुजरात ATS ने अहमदाबाद में 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो हथियारों की आपूर्ति के दौरान पकड़े गए। ये संदिग्ध पिछले एक वर्ष से निगरानी में थे और देशभर में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे।
- भारत
- 2 min read

गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने रविवार को अहमदाबाद में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया, जो कथित तौर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। ये संदिग्ध हथियारों के एक्सचेंज के लिए गुजरात आए थे, इस दौरान इन्हें गिरफ्तारी कर लिया गया। ATS के अनुसार इन संदिग्धों पर पिछले एक साल से नजर रखी जा रही थी।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में एक आंध्र प्रदेश और 2 यूपी के रहने वाले हैं। गुजरात ATS के अनुसार पिछले एक साल से तीनों रडार पर थे। ये अलग-अलग हिस्सों में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना चाहते थे। ATS ने यह भी स्पष्ट किया कि ये गिरफ्तारियां गहन निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर की गईं।
एक्शन में गुजरात ATS
यह गिरफ्तारी गुजरात एटीएस की आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों की एक कड़ी है। इस साल की शुरुआत में ही एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। बेंगलुरु की रहने वाली सामा परवीन को कथित रूप से ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चलाने और पाकिस्तानी संपर्कों से जुड़े होने के आरोप में पकड़ा गया था। सामा की गिरफ्तारी अल-कायदा से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थी।
आतंकी साजिशों पर कड़ी नजर
इससे पहले जुलाई में 23 तारीख को ATS ने 4 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इनमें दिल्ली के मोहम्मद फैक, अहमदाबाद के मोहम्मद फारदीन, अरावली के मोदासा से सेफुल्लाह कुरेशी और उत्तर प्रदेश के नोएडा से जीशान अली शामिल था। गुजरात ATS की ये कार्रवाइयां दर्शाती हैं कि राज्य की सुरक्षा एजेंसियां आतंकी साजिशों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। ऐसे नेटवर्क अक्सर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों के जरिए सक्रिय होते हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 November 2025 at 13:01 IST