अपडेटेड 24 May 2025 at 10:38 IST

सऊदी अरब से लौटे UP के कुछ युवक, बदमाशों को लगा सोना लाए हैं, फर्जी अधिकारी बनकर किया अपहरण; फिल्मी स्टोरी से कम नहीं आगे का वाकया

मुरादाबाद पुलिस को लोगों के अपहरण की सूचना मिली। छानबीन शुरू की गई और पुलिस अधिकारियों के करीब तक पहुंच गई। हालांकि बंधक बनाए गए लोगों को छु़ड़ाने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। गोलीबारी के बीच 4 बदमाश भागने में सफल हो गए और दो को पुलिस ने दबोच लिया।

Follow : Google News Icon  
Moradabad kidnapping Case
Moradabad kidnapping Case | Image: R Bharat

Moradabad News: अक्सर फिल्मों में ही देखा गया कि विदेश से आए लोगों को लूटने के लिए उनका अपहरण कर लिया जाए और उसके लिए भी पहले फर्जी अधिकारी बना जाए। यहां से आगे पुलिस की एंट्री हो। हालांकि ये पूरी फिल्मी कहानी की तरह का असली वाकया है, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है।

मुरादाबाद में कुछ युवक सऊदी अरब से वापस घर लौट रहे थे। अपराधियों की भनक लगी कि ये युवक विदेश से सोना लेकर आए हैं। अपराधियों ने उन्हें लूटने की पूरी प्लानिंग बनाई और फिर फर्जी अफसर बनकर उन युवकों के पास पहुंच गए। कुछ लोग दिल्ली से कार के जरिए अपने घर टांडा जा रहे थे। टांडा जा रही गाड़ी में 6 लोग सवार थे। उनको रास्ते में दो गाड़ियों ने ओवरटेक करके रोका और उनको बंधक बना लिया। दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने सऊदी से वापस जा रहे लोगों का अपहरण कर लिया। अगवा युवकों को लेकर अपराधी रोंडा-झोंड़ा के जंगल में पहुंच गए। यहां से फिर मामले में पुलिस की एंट्री हुई।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाश पकड़े

पुलिस को लोगों के अपहरण की सूचना मिली। छानबीन शुरू की गई और पुलिस अधिकारियों के करीब तक पहुंच गई। हालांकि बंधक बनाए गए लोगों को छु़ड़ाने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। गोलीबारी के बीच 4 बदमाश भागने में सफल हो गए और दो को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान तौफीक और राजा के रूप में हुई।

एसपी ने बताई आगे की कहानी

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने मामले की जानकारी दी और बताया कि अपहरण की सूचना पर एसएचओ और चौकी इंचार्ज एक्शन में आए। फॉर्म हाउस के बगीचे में दोनों गाड़ियां मिली। वहां पर किडनेपर्स भी थे। उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई में दो घायल हो गए। पूछताछ में इन्होंने बताया कि जिन लोगों को किडनेप किया था, उनको लगा कि ये सऊदी अरब से आ रहे हैं और इनके पास गोल्ड होगा, इसलिए किडनेप किया। जांच एजेंसी का मेंबर बताकर ओवरटेक कर लोगों को किडनेप किया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन चला रही है।

Advertisement

यह भी पढे़ं: खुद को ट्रांसजेंडर बता लड़कों संग बनाया गंदा वीडियो, पति पर गंभीर आरोप

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 10:38 IST