अपडेटेड 8 July 2024 at 23:37 IST
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया। पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने पुराने इस हत्याकांड में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि जमीन में दफन मृतक के कंकाल को बरामद कर लिया गया और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, एटा जिले का रहने वाला दिलीप एक माह से लापता था और उसकी मां नीरजा देवी ने सकीट थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी।
पुलिस ने बताया कि युवक की आखिरी लोकेशन आगरा के ताजगंज में मिली, जिसके बाद रविवार देर रात पुलिस ने आगरा आकर आरोपी गोविंदा को हिरासत में ले लिया और कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ताजगंज के गांव अकबरपुर से कंकाल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दिलीप के रूप में हुई।
थाना ताजगंज निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जेसीबी मशीन से जमीन खुदवाकर कंकाल बरामद किया और उसे परीक्षण के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि दिलीप के आरोपी की पत्नी से प्रेम संबंध थे।
अधिकारी ने बताया कि दिलीप पांच जून को आरोपी की पत्नी से मिलने ताजगंज आया था और उसी रात उसकी हत्या कर दी गयी और शव को गांव अकबरपुर में दफन कर दिया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 23:37 IST