अपडेटेड 2 April 2025 at 17:04 IST
UP: 'मुझे पत्नी से बचा लो साहब, मेरठ की मुस्कान की तरह मुझे भी मार डालेगी...', अवैध संबंध का विरोध करने वाले पति की गुहार
मनोज ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के उसके जीजा के भतीजे के साथ अवैध संबंध हैं और उसने मनोज को जान से मारने की धमकी दी है।
- भारत
- 4 min read

Hapur Husband Scared Wife Help in SP Office: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ सौरभ हत्याकांड ने लोगों के दिलों में इतनी दहशत पैदा कर दी है कि अब तो हर पति घर में नीले ड्रम और अपनी पत्नी से डरने लगा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ही एक और हापुड़ जिले का है जहां एक पति ने अपनी पत्नी से जान बचाने के लिए एसपी ऑफिस में गुहार लगाई है। यहां एक पति अपनी पत्नी के जुल्मों से प्रताड़ित होकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाता हुआ एसपी ऑफिस पहुंचा है। हापुड़ के रहने वाले मनोज ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी। ईश्वर की कृपा से सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था पत्नी और तीन बच्चों सहित उनका जीवन अच्छी तरह से बीत रहा था। कुछ समय के बाद मनोज को पत्नी के बारे में कुछ ऐसा राज मालूम पड़ा कि परिवार में दरार आ गई। दरअसल मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी के उसके जीजा के भतीजे के साथ अवैध संबंध हैं और जब इस बात का पता मनोज को चला तो डर गया और एसपी ऑफिस में जाकर ये शिकायत दर्ज करवाई की पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर सकती है उसे सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
मनोज अपने तीनों बच्चों के साथ एसपी ऑफिस शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा था। जहां उसने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और वह मेरठ के सौरभ हत्याकांड की मास्टरमाइंड मुस्कान की तरह से मेरी भी हत्या करवा सकती है। इस मामले को एसपी ने ध्यान से सुना और गंभीरता से लेते हुए इस शख्स को जांच का भरोसा दिया है। दरअसल जब मनोज को पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला तो उसने पत्नी से इसका विरोध किया जिसके बाद पत्नी के प्रेमी ने मनोज को धमकी दी थी कि वो उसे जान से मार देगा। अब मनोज के मुताबिक उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मनोज की हत्या करने की साजिश कर रहे हैं।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने शिकायत को गंभीरता पूर्वक लिया
हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मनोज की इस शिकायत को गंभीरता पूर्वक लिया है और मनोज को आश्वासन दिया है कि उसकी पत्नी को बुलाकर काउंसिलिंग करवाई जाएगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच शुरू कर दी है। मनोज ने एसपी ऑफिस में इस बात का डर जताया कि कहीं उसके साथ भी मेरठ में मुस्कान के पति सौरभ के जैसी घटना न हो जाए। बीते दिनों मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव के 15 टुकड़े कर उसे ड्रम में भर दिया था। मनोज ने कहा कि मुझे भी ड्रम में पैक करने की धमकी दी जा रही है। बीते कुछ समय से यूपी में पति-पत्नी के विवाद और अवैध संबंधों से जुड़ी कई खबरें सामने आई हैं। पिछले दिनों मेरठ की मुस्कान हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था।
क्या था मेरठ हत्याकांड?
मेरठ में पिछले दिनों एक हत्याकांड का खुलासा हुआ जिसमें एक पत्नी (मुस्कान) ने अपने प्रेमी (साहिल) के साथ मिलकर अपने पति (सौरभ राजपूत) की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर मुस्कान और साहिल ने एक प्लास्टिक के ड्रम में भर कर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया था। जब पुलिस ने जांच में उस ड्रम को ड्रिल मशीन से तोड़ा तो सच्चाई सबके सामने आ गई। इस कहानी में दुनिया का कोई भी पैमाना मुस्कान की बेवफाई को नहीं माप सकता है। साल 2015 में मुस्कान और सौरभ की मुलाकात हुई और साल 2016 में दोनों शादी कर ली। सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था जिसकी वजह से सौरभ ने घर से अलग होकर किराए के मकान लिया और मुस्कान के साथ रहने लगा। इतना प्यार करने वाला पति भी धोखा खा जाएगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 17:04 IST