अपडेटेड 30 January 2026 at 16:55 IST

Crime News: फरीदाबाद से दिल दहलाने वाली खबर, सौतेले पिता ने 2 साल के बेटे की जमीन पर पटक कर की हत्या; आरोपी गिरफ्तार

Faridabad crime news : फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में सौतेले पिता ने गुस्से में आकर दो साल के सौतेले बेटे को जमीन पर पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी को हादसा बताकर गुमराह करने की कोशिश करता रहा।

Follow : Google News Icon  
Haryana Faridabad Stepfather kills 2-year-old son by throwing him on the ground
फरीदाबाद से दिल दहलाने वाली खबर | Image: Video Grab

Haryana Crime News : फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सीकरी में एक सोतेले पिता ने गुस्से में आकर अपने दो साल के सौतेले बेटे की जमीन पर पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी।

यह दर्दनाक वारदात 25 जनवरी 2026 की रात को हुई। मृतक बच्चे का नाम शिवांश बताया जा रहा है। आरोपी रणबीर सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सीकरी गांव का निवासी है। वह फरीदाबाद में मजदूरी करके गुजारा कर रहा था।

2025 में हुई दूसरी शादी

पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी की नवंबर 2025 में दूसरी शादी हुई थी। उसकी पत्नी अपने पहले पति से हुए बच्चों के साथ उसके साथ रह रही थी। शादी के बाद से ही आरोपी अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा करता था। उसका गुस्सा इस बात पर था कि पत्नी बच्चों की देखभाल में व्यस्त रहने के कारण उसे पर्याप्त समय नहीं दे पाती थी। धीरे-धीरे उसके मन में सौतेले बच्चों के प्रति नफरत बढ़ती गई।

हादसा बताने की कोशिश

25 जनवरी की रात रणबीर ने गुस्से में बच्चे को जमीन पर जोर से पटक दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने इसे हादसा बताने की कोशिश की और पत्नी को बताया कि बच्चा सीढ़ियों से गिर गया था। वह बच्चे को अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

सेक्टर-58 पुलिस ने पूछताछ और सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रणबीर सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: सभी स्कूलों में छात्राओं को मिलेंगे फ्री सैनिटरी पैड्स, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला; कहा- ये उनका स्वास्थ्य का अधिकार

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 16:55 IST