अपडेटेड 19 May 2025 at 19:09 IST

बच्चों के साथ घर पर अकेली थी युवती, दीवार फांदकर पड़ोसी युवक घुसा और एक ही रात में कई बार किया रेप, पिता के पहुंचते ही...

दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब पड़ोस में रहने वाले मोहित ने उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था तब उसने उसका विरोध करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसके मामा के बच्चों को जान से मार देगा।

Follow : Google News Icon  
rape-imaginative-pic
बच्चों के साथ घर पर अकेली थी युवती, दीवार फांदकर पड़ोसी युवक घुसा और एक ही रात में कई बार किया रेप, पिता के पहुंचते ही... | Image: shutterstock-file-pic

हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवती से पड़ोसी ने घर में घुसकर रेप किया मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले मोहित नाम के युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। घटना 11 मई की बताई जा रही है, जब पीड़िता घर पर अकेली थी और उसके साथ केवल उसके मामा के बच्चे मौजूद थे। पीड़िता की दी गई शिकायत के मुताबिक, युवती की मां की तबीयत खराब होने के कारण 8 मई को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके चलते परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल में थे। इस स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी युवक  दीवार फांदकर घर में घुसा और युवती के साथ जबरदस्ती की।


दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब पड़ोस में रहने वाले मोहित ने उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था तब उसने उसका विरोध करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसके मामा के बच्चों को जान से मार देगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी युवक फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। मामले की जांच जारी है। जब मोहित सुबह घर से भाग रहा था तो उसका एक मोबाइल तो पीड़िता के घर में छूट गया और दूसरा मोबाइल वहीं गिर गया था और पीड़िता के पिता ने उसे भागते हुए पीछे से देख लिया था लेकिन वो ये नहीं जान पाए थे कि ये पड़ोस में रहने वाला मोहित है।


पीड़िता ने पिता को बताई पूरी बात

इसके बाद पीड़िता के पिता ने उस भागने वाले युवक को चोर समझ लिया और उसी समय उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली पुलिस से उन्होंने अपने घर से कुछ नकदी चोरी होने की बात कही और उसका मोबाइल फोन उठाकर पुलिस को दे दिया। जब युवती के पिता पुलिस थाने से लौटकर घर आए तो पीड़ित युवती ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद उन्होंने अपने साले यानि कि पीड़िता के मामा से सारी घटना के बारे में बताया


आरोपी की मां ने पीड़ित के घर पहुंचकर बवाल काटा

इस घटना के 2 दिन बाद 13 मई को पड़ोस में रहने वाले आरोपी मोहित की मां पीड़ित परिवार के घर आई और उनकी बेटी को और उनके घरवालों को बुरा-भला कहने लगी। आरोपी की मां ने पीड़ित परिवार को जातिसूचक शब्दों से पुकारते हुए कहा कि अगर ये मामला यहीं पर नहीं निपटा लिया तो फिर इसका अंजाम कितना बुरा होगा तुम लोग जान भी नहीं पाओगे। इसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस के पास चला गया और पूरी बात बताई। आदर्श नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक सुना और पीड़ित पक्ष को आश्वासन देते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः देश के खिलाफ जासूसी कर महीने में कितनी कमाई करती है ज्योति?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 19:09 IST