अपडेटेड 31 August 2024 at 16:33 IST
Haryana: प्रवासी मजदूर पर था गोमांस खाने का शक, गोरक्षकों ने कर दी हत्या; 5 गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि साबिर के साले सुजाउद्दीन सरदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साबिर का साला भी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
- भारत
- 2 min read

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने के संदेह पर गोरक्षक समूह ने एक प्रवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मृतक का नाम साबिर मलिक था और वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। 27 अगस्त को उसकी हत्या की गई थी। अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि पांच आरोपियों ने गोमांस खाने के संदेह पर मलिक को प्लास्टिक की खाली बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और वहां उसकी पिटाई की।
हमलाकर प्रवासी मजदूर की हत्या करने के आरोपियों की पहचान अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जब उसे पीट रहे थे तो कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद वे मलिक को दूसरे स्थान पर ले गए और फिर वहां उसकी दोबारा पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल
पुलिस ने बताया कि मलिक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था और जीवनयापन के लिए कबाड़ा बीनने का काम करता था। अधिकारियों के अनुसार, सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में दो किशोरों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मृतक के रिश्तेदार की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
पुलिस ने बताया कि साबिर के साले सुजाउद्दीन सरदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साबिर का साला भी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। मृतक के साले सुजाउद्दीन सरदार ने पुलिस को बताया कि वो और साबिर बाढ़ड़ा गांव में एक झुग्गी बनाकर रहते थे और कूड़ा उठाने का काम करते थे। वहां पर कुछ लड़कों ने साबिर को कबाड़ बेचने के बहाने से बस अड्डे के पास बुलाया और लाठी डंडों से पीटकर उनकी हत्या कर दी थी। उसी समय साबिर के साथ ही असम का रहने वाला असीरउद्दीन को भी उन लड़कों ने वहीं पर बुला लिया था और उनके साथ मारपीट की थी।
Advertisement
(Input - PTI)
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 31 August 2024 at 16:32 IST