अपडेटेड 9 November 2024 at 21:38 IST
Haryana: बंदूक का भय दिखाकर दलितकर्मी का यौन शोषण करने पर हरियाणा के नौकरशाह को किया गया गिरफ्तार
Haryana: हरियाणा सिविल सेवा के अधिकारी कुलभूषण को उनके खिलाफ एक अनुबंधित दलितकर्मी द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद गिरफ्तार किया गया।
- भारत
- 2 min read

Haryana: हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के अधिकारी कुलभूषण को उनके खिलाफ एक अनुबंधित दलित कर्मी द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। हिसार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मोहन ने बताया कि बंसल को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
हरियाणा के जनस्वास्थ्य विभाग के एक अनुबंधित दलित कर्मी ने बंसल के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कर्मी ने आरोपी अधिकारी पर छह माह से जातीय टिप्पणियां करने एवं शोषण करने का आरोप लगाया है।
बंसल पर भारतीय दंड संहिता (भादंसं) एवं अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला भादंसं के तहत दर्ज किया गया क्योंकि यह घटना छह माह पहले हुई। हांसी के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत आरोपी अधिकारी को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि एचसीएस अधिकारी ने उसे अनुबंध पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी नियुक्त किया था।
Advertisement
उसने आरोप लगाया, ‘‘ वह मुझे अपने सरकारी आवास पर मालिश के लिए बुलाते थे। कई बार जब वह गलत काम करने लगते थे तो मैं उन्हें मना करता था, लेकिन उनके पास पिस्तौल होता था और मुझे नौकरी से निकालने की धमकी देते थे।’’
उसने आरोप लगाया, ‘‘ बाद में मैंने सबूत के लिए इस शोषण का वीडियो बना लिया। मैं वहां जाना बंद कर दिया और मैंने मर जाने या उसके विरूद्ध शिकायत दर्ज कराने की ठानी। मैं हृदय रोगी हूं।’’
शिकायत के अनुसार बंसल अपने सरकारी आवास पर चालक के कमरे में मसाज कराता था।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 November 2024 at 21:38 IST