अपडेटेड 10 July 2025 at 19:17 IST
BREAKING: उभरती टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गुरुग्राम में हत्या, रील बनाने पर पिता ने ही शरीर में उतार दी 3 गोलियां
हरियाणा के गुरुग्राम में एक सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी।
- भारत
- 2 min read

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी सुशांत लोक फेस-2 में ये दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बताया जा रहा है कि 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका को उनके पिता ने अपने ही घर में गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। ये घटना सोसायटी के फ्लैट नंबर E-157 में हुई, जहां ये परिवार काफी वक्त से रह रहा था।
ताबड़तोड़ दागी तीन गोलियां
दोपहर के समय जब घर में केवल राधिका और उनके पिता मौजूद थे, तभी अचानक तीन गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा। पड़ोसियों ने शोर सुनकर जब मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो देखा कि राधिका खून से लथपथ फर्श पर पड़ी है और पास में उनके पिता बैठ हुए हैं। आनन-फानन में राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
राधिका यादव के बारे में
राधिका यादव एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई थी। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और वुमेन्स टेनिस एसोसिएशन (WTA) के कई टूर्नामेंट्स में उन्होंने भाग लिया था। हाल ही में वह जून 2024 में ट्यूनीशिया में आयोजित W15 टूर्नामेंट में भी उतरी थीं। इसके अलावा उनका मुकाबला ताइवान, श्रीलंका और यूक्रेन की खिलाड़ियों से भी हो चुका है। उनकी ITF रैंकिंग 1600 के करीब रही थी, जो किसी भी भारतीय उभरती खिलाड़ी के लिए उपलब्धि मानी जाती है। राधिका केवल खिलाड़ी ही नहीं, एक कोच भी थीं। उन्होंने गुरुग्राम में एक निजी टेनिस अकादमी शुरू की थी, जहां वह दर्जनों बच्चों को प्रशिक्षित कर रही थीं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 18:30 IST