अपडेटेड 24 August 2025 at 10:44 IST
Nikki Murder: 'तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? अब दुनिया...', गिरफ्तारी से पहले निक्की की हत्या के आरोपी पति विपिन का पोस्ट
निक्की की हत्या का आरोपी पति विपिन खुद को निर्दोष साबित करने के लिए गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। अब सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है।
- भारत
- 3 min read

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लोभियों ने एक बेटी को मौत की नींद सुला दी। निक्की नाम की महिला कि जिस तरीके से बेरहमी से हत्या की गई उसे लेकर परिवार से लेकर ग्रामीणों में अक्रोश है। आरोपी पति और उसके परिवारवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग है। इस बीच आरोपी पति विपिन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
निक्की को उसके पति विपिन और ससुराल वालों ने कथित तौर पर जिंदा जला कर मार डाला। उसे जिंदा जलाने से पहले पति और सास ने बूरी तरह पिटाई की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले विपिन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उसने दावा किया कि निक्की की मौत आत्महत्या थी।
विपिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा
विपिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'तुमने मुझे बताया क्यों नहीं कि क्या हुआ था? तुम मुझे क्यों छोड़कर चली गईं? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की। उसने आगे लिखा, तेरे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है'। इसके अलावा एक और इंस्टाग्राम स्टोरी में विपिन ने अपने बेटे संग एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'मैं बर्बाद हो गया, मेरा पास कुछ नहीं बचा'।
जिंदा जलाकर निक्की को मार डाला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में निक्की के साथ की गई हैवानियत साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में विपिन और उसकी मां महिला निक्की की पिटाई करते और उसके बाल खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में निक्की को जलती हुई हालत में सीढ़ियों से लंगड़ाते हुए नीचे उतरते और फिर फर्श पर बैठे हुए दिखाया गया। निक्की की मौत जलने से हो गई। निक्की की बड़ी बहन कंचन, जो उसी घर की बहू है और विपिन के बड़े भाई से शादीशुदा है, ने बताया कि दोनों बहनों को दहेज के लिए नियमित रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
Advertisement
36 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या
निक्की के ससुराल वालों ने 36 लाख रुपये की मांग की थी। कंचन के अनुसार, निक्की की शादी 2016 में हुई थी, और तब से ही उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। गुरुवार रात डेढ़ बजे से सुबह चार बजे के बीच कंचन के साथ भी मारपीट की गई। उसी दिन, विपिन और उसके ससुराल वालों ने कंचन और बच्चों के सामने निक्की की बेरहमी से पिटाई की, उस पर कोई तरल पदार्थ डाला और आग लगा दी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 10:44 IST