अपडेटेड 27 July 2025 at 18:28 IST
रक्तरंजित हुआ यूपी का गाजीपुर! बेटी के नाम की जमीन तो बेटे ने माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला
जमीन विवाद में अभय यादव रिश्तों की मर्यादा भूल गया और गुस्से में आकर अपने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत फैल गई।
- भारत
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जमीन विवाद में रिश्तों का ही कत्ल हो गया। ये कत्ल किसी और ने नहीं एक कलयुगी बेटे ने किया है, जो माता-पिता के एक फैसले से इतना खफा हो गया हो गया कि रिश्तों का ही कत्ल कर बैठा। यहां शिवराम यादव और उनकी पत्नी ने अपनी जमीन के कुछ हिस्से को अपनी बेटी की नाम कसर दिया। इस बात से उनका बेटा अभय यादव नाराज रहने लगा और घर में झगड़ा होने लगा।
जमीन विवाद को लेकर घर में आए दिन कलेश होती थी, एक दिन यही झगड़ा इतना बढ़ गया और अभय यादव रिश्तों की मर्यादा भूल गया और गुस्से में आकर अपने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत फैल गई।
खेत में पड़े मिले शिवराम यादव और उनकी पत्नी और उनकी बेटी के शव
गांव वाले जब खेत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवराम यादव, उनकी पत्नी और उनकी बेटी की कटी हुई लाशें पड़ी हुई हैं। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। ट्रिपल मर्डर की खबर सुनते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों लाशों को कब्ज में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
Advertisement
जमीन विवाद में माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला
गाजीपुर के एसपी, डॉ. इरज राजा ने बताया कि शिवराम यादव और उनकी पत्नी और उनकी बेटी की हत्या हुई है और यह हत्या उनके बेटे अभय यादव के द्वारा की गई है। इनके बीच में कुछ प्रॉपर्टी विवाद भी सामने आया है। जो मृतक है उन्होंने अपनी कुछ संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर दी थी इस बात से ही बेटा अभय यादव नाराज थाष आज इसी बात को लेकर दोनों में कुछ कहा सुनी हुई और उसके बाद फिर इस घटना को अंजाम दिया गया।
Advertisement
आरोपी के पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित- एसपी
इस घटना में शिवराम यादव उनकी पत्नी और उनकी बेटी की हत्या हुई है। इसमें तत्काल तीन टीम में गठित कर दी गई है जो मुजरिम की तलाश में जुट गई हैं। अधिकारी गणों ने और क्राइम यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना से जुड़े अहम साक्ष्य यहां से तलाश किए जा रहे हैं। बहुत ही जल्द अभियुक्त को पड़कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 18:28 IST