अपडेटेड 23 June 2025 at 19:22 IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अर्श डल्ला गैंग के एक सक्रिय सदस्य एकमजोत सिंह संधू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 4 पिस्तौल और 3 अतिरिक्त मैगजीन बरामद की हैं। एकमजोत, अर्श डल्ला गैंग के लिए हथियार सप्पलाई का काम करता था।
STF को जानकारी मिली थी कि पंजाब और दिल्ली के गैंगस्टर मध्यप्रदेश से अवैध हथियार खरीद रहे हैं। करीब एक महीने की कड़ी मेहनत और निगरानी के बाद पुलिस को पता चला कि ये हथियार सप्लाई अरश डल्ला गैंग के यूएई में बैठे सदस्य बब्बू डलेमा और पंजाब के परमजीत सिंह उर्फ पम्मा भिखी द्वारा करवाई जा रही है।
पुलिस ने जाल बिछाकर किया एकमजोत को गिरफ्तार
18 जून 2025 को पुख्ता जानकारी मिली कि एकमजोत सिंह नाम का युवक बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) से हथियार लेकर पंजाब जा रहा है और दिल्ली के ओखला में किसी से मिलने वाला है। पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और रात करीब 10:05 बजे ओखला के ईएसआई अस्पताल के पास बस स्टैंड से एकमजोत को गिरफ्तार कर लिया। उसके बैग की तलाशी लेने पर 4 पिस्तौल और 3 मैगजीन बरामद हुईं।
अर्श डल्ला गैंग में शामिल होना चाहता था एकमजोत- पुलिस
पुलिस पूछताछ में एकमजोत ने खुलासा किया कि वह अर्श डल्ला गैंग में शामिल होना चाहता था। इसके लिए उसने यूएई में बैठे गैंग के सदस्य बब्बू डलेमा से संपर्क किया। बब्बू ने उसे पंजाब के परमजीत सिंह उर्फ पम्मा भिखी से मिलवाया। पम्मा, पंजाब के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर सुखा दुनेके का साथी है, जिसकी 2023 में कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या कर दी थी। बब्बू डलेमा के निर्देश पर एकमजोत ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर बुरहानपुर से हथियार मंगवाए थे जो कि पम्मा भिखी और उसके साथियों को देने थे।
दिल्ली पुलिस STF की जांच में सामने आया है कि पिछले 2-3 सालों में पंजाब में अवैध हथियारों की मांग तेजी से बढ़ी है। ज्यादातर गैंगस्टर मध्यप्रदेश से हथियार मंगवाते हैं। इस गिरफ़्तारी से एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अब मामले की आगे की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 19:22 IST