Advertisement

अपडेटेड 23 June 2025 at 17:30 IST

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, जेट ईंधन की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; 72,000 लीटर ATF बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने अवैध तस्करी (smuggling of jet fuel) करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दिल्ली के मुंडका से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Delhi Police Crime Branch busts gang involved in illegal smuggling of jet fuel
Delhi Police Crime Branch busts gang involved in illegal smuggling of jet fuel | Image: Republic

Smuggling of jet fuel: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल (ISC) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एविशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की अवैध तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मुंडका इलाके में बने एक गोदाम से 72,000 लीटर ATF बरामद किया गया है। यह गिरोह हर महीने लगभग 1.62 करोड़ रुपए का नुकसान देश के खजाने को पहुंचा रहा था।

इस कार्रवाई में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 2 को बाउंड डाउन किया गया है। गिरफ्तार हुए लोगों में गोदाम मालिक, ट्रक चालक, हेल्पर, ट्रांसपोर्टर और खरीदार शामिल हैं। पुलिस ने पूरी सप्लाई चेन को खत्म कर दिया है। रेड के दौरान मौके से तीन टैंकर (हर एक में 24,000 लीटर ATF), दो पिकअप ट्रक, फर्जी डिप रॉड, डुप्लीकेट मास्टर चाबी, और 1.05 लाख रुपए नकद बरामद किए गए।

खुले बाजार में बेचा जाता था चोरी का एविशन टरबाइन फ्यूल

ATF की डिलीवरी एचपीसीएल Assouda डिपो, बहादुरगढ़ से IGI एयरपोर्ट के लिए होती थी। लेकिन ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर मिलीभगत से टैंकर को मुंडका स्थित गोदाम में मोड़ देते थे। डिलीवरी डिपो के लिए बनी एक्सक्लूसिव चाबी की नकल कर ताले खोले जाते थे और फर्जी डिप रॉड से आयल की मात्रा को वैध दिखाया जाता था। इसके बाद ATF को मिनरल टर्पेंटाइन ऑयल (MTO) बताकर खुले बाजार में बेचा जाता था।

हर दिन लगभग 5,000 लीटर ATF चुरा रहा था गिरोह

पिछले तीन सालों से यह गिरोह हर दिन लगभग 5,000 लीटर ATF चुरा रहा था, जिससे हर महीने 1.5 लाख लीटर की तस्करी हो रही थी।

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

  • गया प्रसाद यादव (43): गोदाम मालिक, मास्टरमाइंड, पहले टैंकर ड्राइवर था। ₹30 प्रति लीटर में खरीदता और ₹50 में बेचता था।
  • राजकुमार चौधरी (53): खरीदार, ₹40 में खरीदता और ₹43–₹50 में बेचता था।
  • अशपाल सिंह भुल्लर (53): ट्रक मालिक, 8 ट्रक चलाता था, जिनमें से 3 जब्त हुए।
  • राम भरोसे यादव (44): ट्रक ड्राइवर, ₹1500 प्रति ट्रिप लेता था।
  • अंजय रॉय (41): ट्रक ड्राइवर, ₹1500 प्रति ट्रिप लेता था।
  • सुबोध कुमार यादव (32): ट्रक ड्राइवर, ₹1500 प्रति ट्रिप लेता था
  • परवीन कुमार यादव (25): हेल्पर, ₹700 प्रति ट्रिप।
  • परवीन कुमार यादव (19): हेल्पर, ₹700 प्रति ट्रिप।

इसे भी पढ़ें: न्यूक्लियर साइट पर हमले से बौखलाया ईरान, इजरायल पर दागी 15 मिसाइल

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 17:30 IST