Published 16:06 IST, September 28th 2024
नांगलोई में हलवाई की दुकान पर फायरिंग की वीडियो आई सामने, CCTV में दिखे 2 नकाबपोश हमलावर
दिल्ली के नांगलोई में एक रोशन हलवाई की दुकान पर कुछ बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी, इस घटना का अब चौंका देने वाले खतरनाक वीडियो सामने आया है।
Nangloi Firing CCTV: दिल्ली के नांगलोई में एक रोशन हलवाई की दुकान पर कुछ बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी, इस घटना का अब चौंका देने वाले खतरनाक वीडियो सामने आया है, पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार 2 लड़के दुकान के बाहर रुकते हैं और दोनों ने अपने चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ था, साथ ही कैप भी पहनी हुई थी, ताकी वो पहचान छिपा सके।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर बाइक से उतरते ही दुकान की ओर फायरिंग करते हैं और घटना के तुरंत बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो जाते हैं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश भी हो रहा है।
फायरिंग के बाद इलाके में दहशत
फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका, लेकिन इस तरह की फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने दुकान के आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
सुबह हलवाई की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने 3 राउंड फायरिंग की। बदमाशों ने भागते वक्त एक पर्चा भी फेंका, जिसमें कुछ बदमाशों दीपक बॉक्सर, अंकेश लाकड़ा और विशाल के नाम लिखे थे। पुलिस इसे रंगदारी मांगने के मामले से जोड़कर देख रही है। डीसीपी जिमी चिराम ने बताया कि सुल्तानपुरी मोड़ पर रोशन हलवाई की दुकान है। करीब सवा 9 बजे बाइक सवार दो युवक मुंह ढक कर आए। उन्होंने दुकान पर तीन राउंड फायरिंग की। मामले की जांच में स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम जुट गई है।
शुक्रवार को नारायणा में भी हुई थी फायरिंग
खबरों के मुताबिक, एक दिन पहले यानी शुक्रवार रात को नारायणा इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने लक्जरी कार के शोरूम में करीब 30 राउंड फायरिंग की थी। इस वारदात में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के हाथ होने की बात सामने आई है। फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। बस नांगलोई वाली हलवाई की दुकान की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।
यह भी पढ़ें: GHAZIABAD में धर्मांतरण का खेल जारी, सास ने बहू को दी धमकी; बोली- 'अगर ऐसा नहीं किया तो संपत्ति...'
यह भी पढ़ें: 'देश की समस्याएं कांग्रेस की देन, कांग्रेस समस्या का नाम है, BJP समाधान'
Updated 22:18 IST, September 28th 2024