अपडेटेड 23 June 2025 at 16:55 IST
पहले नशे में किया धुत्त, फिर फावड़े से किए ताबड़तोड़ वार... अब मुरादाबाद में महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया।
- भारत
- 4 min read

Ravindra Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से ऐसा ही मामला सामने आ गया है। यहां रीना नाम की एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति रविंद्र को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। सिर्फ यही नहीं, महिला ने पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ ग्रैंड पार्टी भी की। मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुरादाबाद के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में रहने वाले रविंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रीना ने प्रेमी परितोष के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतारा। उन्होंने परितोष का घर हासिल करने के लिए हत्या को अंजाम दिया। रविंद्र को मौत के घाट उतारने के बाद उसी के बंगले पर रीना ने प्रेमी के साथ ग्रैंड पार्टी रखी। पार्टी में बहुत से लोग आए, लेकिन किसी ने भी रविंद्र के बारे में नहीं पूछा। बताया जा रहा है कि सभी पार्टी में जश्न मनाने के बाद अपने-अपने घर निकल गए।
रीना ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म
इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रीना ने पुलिस के आगे अपना जुर्म कबूल किया है। रीना ने बताया कि रविंद्र अपना 3 करोड़ का मकान बेचना चाहता था। मकान बेचने के बाद उसे कुछ नहीं मिलता। इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। उसने यह भी कबूला कि परितोष के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था। पति को रास्ते से हटाने के लिए रीना ने उसे 10 लाख रुपये का ऑफर दिया था। पति की हत्या के बाद प्रेमी संग जिंदगी बिताने की प्लानिंग थी।
लग्जूरियस लाइफ की आदत पड़ चुकी थी इसलिए...
रीना ने पुलिस को बताया कि उसका पति रविंद्र कर्ज में डूब चुका था। रविंद्र ने शादी के दिन रीना को मुरादाबाद का मकान तोहफे में दिया था। इस मकान की रजिस्ट्री रीना के साथ-साथ रविंद्र के नाम पर भी थी। रीना ने कहा कि अगर रविंद्र उस मकान को बेच देता तो उसे लग्जूरियस लाइफ नहीं दे सकता था। क्योंकि रीना को इसकी आदत पड़ चुकी थी और वो मकान बेचने के खिलाफ थी, इसलिए उसने पति को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके बाद उसने पति को जान से मारने की जिम्मेदारी प्रेमी परितोष को सौंपी और इसके लिए उसे 10 लाख रुपये देने की बात कही। साथ ही उसके साथ जिंदगी बिताने का भी वादा किया। इसके बाद रीना की बातों में आकर परितोष ने रविंद्र की हत्या कर दी।
Advertisement
रविंद्र को कैसे उतारा मौत के घाट?
रीना सिंधु ने पुलिस के आगे अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर कैसे पति को मौत के घाट उतारा। रीना ने अपने पति को पहले प्रेमी परितोष के घर बुलाया। दोनों ने रविंद्र को शराब पिलाई। जब रविंद्र शराब के नशे में धुत्त हो गया तो परितोष ने उस पर तब फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए। उसने तब तक वार करना जारी रखा जब तक कि रविंद्र ने दम नहीं तोड़ दिया। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों उत्तराखंड के कोटद्वार के जंगल पहुंचे। यहां उन्होंने कार से शव को निकालकर जंगल में फेंक दिया।
बता दें कि कोटद्वार पुलिस को जंगल में अज्ञात शव मिला था। इस शव की पहचान रविंद्र के भाई राजेश ने की थी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचीं। शनिवार को कोटद्वार पुलिस ने रीना और उसके प्रेमी को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
रीना से कब हुई थी शादी?
दिल्ली के राजौरी के रहने वाले कारोबारी रविंद्र सिंह की रीना से पहली बार मुलाकात 20 साल पहले हुई थी। इसके बाद रविंद्र ने रीना से दूसरी शादी कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि रीना ने सिर्फ दौलत के लिए रविंद्र से शादी की थी। जानकारी के अनुसार, रविंद्र ने अपनी पहली पत्नी और बेटे को दिल्ली के पैतृक घर भी छोड़ दिया था। इसके बाद वो रीना के साथ देहरादून चले गए। यहां दोनों ने लिव इव में रहने के बाद शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की एक बेटी भी बताई जा रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 16:55 IST