अपडेटेड 26 December 2024 at 16:47 IST

Faridabad: पहले धमकी, फिर बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकुओं से गोदकर मार डाला, CCTV में सनसनीखेज वारदात कैद

पीड़ित परिजनों ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। इस पूरी घटना का CCTV सामने आया है

Follow : Google News Icon  

Faridabad Murder CCTV: दिल्ली से सटे फरीदाबाद से खौफनाक वारदात सामने आई है। जिसने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ओल्ड फरीदाबाद इलाके में 19 साल के युवक अंशुल की सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पहले हत्यारों ने अंशुल नाम के युवक को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर दिनदहाड़े हत्या करदी। जिसका CCTV भी सामने आया है।

पीड़ित परिजनों ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। सामने आए CCTV में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पर भागे जा रहे हैं। पीछे से युवकों पर पत्थर से हमला किया जाता है। इसी दौरान अंशुल का बैलेंस बिगड़ता है और वो जमीन पर गिर जाता है। इसी मौके का फायदा उठाकर हमलावर अंशुल पर चाकुओं से हमला करना शुरू कर देते हैं।

पहले इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी

हमले में बुरी तरह से घायल अंशुल को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। परिजनों का आरोप है कि 19 साल के अंशुल को पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसकी शिकायत को लेकर वह पुलिस के पास भी पहुंचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पूरे मामले में परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। उनके मुताबिक अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो अंशुल आज जिंदा होता।

आरोप है कि मंगलवार को हमलावरों ने अंशुल को पहले घर से बुलाया और फिर उसपर हमला करने की कोशिश की। लेकिन तब तक अंशुल उनके इरादे समझ चुका था और वह बचने के लिए भागा। अंशुल के भागते ही हमलावरों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही अंशुल सड़क पर गिरा, वैसे ही चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया।

Advertisement

'जल्द होगी गिरफ्तार'

वहीं पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित परिजनों के लापरवाही के आरोप पर पुलिस का कहना है कि लापरवाही के आरोप गलत है। मृतक के परिजनों ने शिकायत जरूर की थी, लेकिन बाद में खुद ही समझौता कर लिया था।

ये भी पढ़ें: Samarth Murder Case: 8वीं के छात्र को चाहिए थी छुट्टी, इसलिए 2nd क्लास से बच्चे को मार डाला, हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 16:47 IST