अपडेटेड 26 December 2024 at 16:54 IST
Samarth Murder Case: 8वीं के छात्र को चाहिए थी छुट्टी, इसलिए 2nd क्लास से बच्चे को मार डाला, हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा
Hathras Murder: आरोपी छात्र ने मोबाइल पर देखा था कि किसी छात्र की मौत होने पर स्कूल में छुट्टी हो सकती है, इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
- भारत
- 3 min read

Hathras Student Kritarth Murder Case: हाथरस के डीएल पब्लिक स्कूल में क्लास 2 के छात्र कृतार्थ की हत्या मामले में चौंकाने वाले बात सामने आई है। पुलिस ने जो चार्जशीट जारी की उसके मुताबिक, हत्या का आरोप स्कूल के 8वीं क्लास के छात्र पर है। वहीं छात्र ने कबूल भी कर लिया है कि उसी ने मासूम की जान ली, आरोपी छात्र ने हत्या का कारण बताया कि वह स्कूल में छुट्टी चाहता था और इसके लिए उसने कृतार्थ की जान ले ली। आरोपी छात्र ने मोबाइल पर देखा था कि किसी छात्र की मौत होने पर स्कूल में छुट्टी हो सकती है, इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
बता दें पुलिस ने पहले स्कूल के प्रबंधक, प्रिंसिपल और बच्चे के परिवार से पिता के खिलाफ तंत्र-मंत्र से जुड़ी जांच की थी, लेकिन अब आरोपी छात्र का कबूलनामा सामने आने से पूरा मामला पलट गया है। पुलिस ने फिलहाल नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अब क्लीन चिट दे दी गई है। घटना 22 सितंबर को हुई थी और इसके बाद पुलिस ने शुरुआती रूप से घटना को तंत्र-मंत्र से जोड़कर गलत खुलासा किया था। अब, इस भयावह हत्या के पीछे की सच्चाई ने सभी को हैरान कर दिया है।
गमछे से गला दबाकर मारा
मिली जानकारी मुताबिक, सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि जांच में नए तथ्य मिले। इसी आधार पर चार्जशीट दाखिल की गई। जिसमें एक छात्र का नाम सामने आया है, जिसने कृतार्थ की लाल गमछे से गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। बता दें कि थाना चंदपा के गांव चुरसेन निवासी 11 साल का कृतार्थ सहपऊ क्षेत्र के रसगवां गांव के डीएल पब्लिक आवासीय स्कूल में सेकेंड क्लास में पढ़ता था। वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। पिता श्रीकृष्ण सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 22 सितंबर की रात स्कूल के हॉस्टल में कृतार्थ की हत्या कर दी गई थी। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि एक 8वीं क्लास का छात्र अगले दिन स्कूल नहीं जाना चाहता था, वो चाहता था कि स्कूल की छुट्टी हो जाए, इसी बीच उसने अपना दिमाग लगाया और यहां वहां से जानकारी इकट्ठा कर पता लगाया कि अगर स्कूल में किसी छात्रा की मौत हो जाए तो स्कूल की छुट्टी हो जाती है, उसने बस एक छुट्टी की चाह में एक मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 16:21 IST