अपडेटेड 25 October 2025 at 15:12 IST
दिल्ली-NCR में DRI की बड़ी कार्रवाई, नार्कोटिक्स मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़; 108 करोड़ से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद
DRI की इस कार्रवाई से ड्रग माफिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। यह ड्रग बरामदगी मात्रा में भी बहुत अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 108.81 करोड़ से अधिक है।
- भारत
- 3 min read

Delhi Ncr News : नशे के खिलाफ भारत सरकार और राज्य सरकारें लगातार मुहिम चला रही हैं। इसी कड़ी में भारत की सर्वोच्च तस्करी-रोधी खुफिया और जांच एजेंसी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक ऑपरेशन के जरिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भंडाफोड़ कर 108.81 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की है।
21 से 23 अक्टूबर 2025 के बीच चली इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में DRI की टीमों ने ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और पश्चिमी दिल्ली में छापेमारी कर अपराधियों के कई अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस ऑपरेशन से न केवल लाखों युवाओं को नशे की लत से बचाने का काम हुआ है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को तोड़ने में भी सफलता मिली है।
ग्रेटर नोएडा में एक्शन
DRI ने अपने ऑपरेशन की शुरुआत ग्रेटर नोएडा से की थी, जहां ड्रग माफिया एम्फेटामिन (Amphetamine) जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों का उत्पादन कर रहे थे। DRI की सूझबूझ भरी खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने फैक्ट्री पर धावा बोल दिया।
- 11.40 किलोग्राम एम्फेटामिन : यह नशीला पदार्थ युवाओं में लोकप्रिय है और इसका उत्पादन बड़े पैमाने पर हो रहा था।
- 110.923 किलोग्राम प्रीकर्सर केमिकल्स : ये रसायन ड्रग्स बनाने के लिए इस्तेमाल होते हैं।
इस फैक्ट्री से बरामद नशा न केवल NCR तक सीमित था, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए तैयार हो रहा था। यह नेटवर्क दक्षिण एशिया और यूरोप के बाजारों को टारगेट कर रहा था।
Advertisement
गुरुग्राम से सरगना गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के तुरंत बाद DRI की टीम ने गुरुग्राम पहुंचकर मेन हैंडलर को दबोच लिया। उसके कब्जे से 1.33 किलोग्राम एम्फेटामिन बरामद हुआ, जो फैक्ट्री से ही लाया गया था। यह गिरफ्तारी पूरे नेटवर्क के तार जोड़ने में मील का पत्थर साबित हुई। पूछताछ में खुलासा हुए कि यह हैंडलर नेटवर्क का मुख्य किरदार था, जो सप्लाई चेन को नियंत्रित करता था।
दिल्ली में कोकीन-हेरोइन का खजाना
दो जगहों पर मिली बड़ी सफलता के बाद DRI ने पश्चिमी दिल्ली में एक और महत्वपूर्ण ठिकाने पर छापा मारा, जो ड्रग स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन हब के रूप में काम कर रहा था। यहां से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और नकदी बरामद हुई।
Advertisement
- 7.79 किलोग्राम कोकीन : यह महंगा और घातक ड्रग है।
- 1.87 किलोग्राम हेरोइन : अफीम से बने इस ड्रग ने लाखों परिवारों को बर्बाद किया है।
- 2 किलोग्राम गांजा : स्थानीय बाजार के लिए तैयार।
- 0.15 किलोग्राम मेथाक्वालोन : एक दुर्लभ, लेकिन खतरनाक नशीला नशा है।
- 4.50 किलोग्राम प्रीकर्सर केमिकल्स : उत्पादन के लिए रिजर्व स्टॉक।
- 3.54 किलोग्राम एम्फेटामिन
- 37 लाख रुपये नकदी
108.81 करोड़ से अधिक कीमत
DRI की इस कार्रवाई से ड्रग माफिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। यह ड्रग बरामदगी मात्रा में भी बहुत अधिक है। इस पूरी कार्रवाई में जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 108.81 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
26 विदेशी गिरफ्तार
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस नेटवर्क को विदेशी नागरिक चला रहे थे। छापेमारी में 26 विदेशियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। ये लोग अलग-अलग देशों से जुड़े थे और नेटवर्क को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाने में लगे हुए थे। DRI के अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारियां खुफिया एजेंसियों के सहयोग से संभव हुईं।
DRI की टीम अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि नेटवर्क के अन्य सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय लिंक्स का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन नशे के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान तेज किए जाएंगे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 October 2025 at 15:12 IST