अपडेटेड 7 April 2024 at 16:22 IST

Delhi: महीने में 10 नवजातों का सौदा, हर बच्चे की कीमत 5 लाख; चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस में बड़ा खुलासा

Delhi News: चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस में CBI ने बड़ा खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
CBI
Representational | Image: PTI

साहिल भांबरी

Delhi News: चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस में CBI ने बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नवजात बच्चों के सौदे के लिए तैयार की गई वेबसाइट के बारे में भी जानकारी दी है।

आपको बता दें कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में 7 आरोपी 4 दिन की सीबीआई कस्टडी में हैं, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस गैंग ने पिछले महीने लगभग 10 नवजात बच्चों का सौदा किया था जिनको अलग-अलग राज्ंयो मे रहने वाले परिवार वालों को बेचा गया था। ये वो परिवार थे जिन्होंने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए इस गैंग से संपर्क किया था। आरोपी एक नवजात बच्चे को 4 से 5 लाख रुपए में बेचा करते थे। सभी आरोपियों से CBI टीम अलग-अलग बिठाकर पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस गैंग ने सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट बनाई हुई थी और वेबसाइट के जरिए लोग इनसे संपर्क करते थे। जब बच्चा लेने वाला शख्स इनको कॉल करता था तो ये जानकरी आगे से दी जाती थी कि हम नवजात बच्चों को उन परिवार वालों को देते हैं, जिनको वाकई में नवजात शिशु की जरूरत है। हम पूरे डॉक्यूमेंट और पूरी वेरिफिकेशन के बाद बच्चे को परिवार वालों को सौंपते हैं।

Advertisement

बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिए वड़ोदरा के रहने वाले के राजेश नाम के शख्स ने गैंग से संपर्क किया था और गैंग ने बताया पूरे डॉक्यूमेंट के साथ हम बच्चा आपको सोपेंगे, जिसकी कीमत भी लगेगी। इसके बाद राजेश अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचता है। राजेश को नवजात बच्चे दिखाए जाते है। उसी दौरान सीबीआई की टीम केशव पुरम मे रेड करती है इंदु नाम की महिला को गिरफ्तार किया जाता है।

ये भी पढ़ेंः अनंतनाग-राजौरी से चुनाव नहीं लड़ेंगे गुलाम नबी आजाद? J&K के पूर्व CM के बयान से सियासी हलचल तेज

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 16:22 IST