अपडेटेड 20 December 2025 at 13:38 IST

महाभारत सीरियल के 'धर्मराज युधिष्ठिर' के साथ साइबर ठगी, फर्जी विज्ञापन का झांसा देकर लूटे 98 हजार रुपये; फिर पुलिस ने ऐसे कराया रिफंड

मुंबई से साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां 'महाभारत' सीरियल के एक्टर के बैंक खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर 98,000 रुपये निकाल लिए।

Follow : Google News Icon  

Mumbai: मुंबई के ओशिवरा इलाके में 'महाभारत' सीरियल में धर्मराज युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले एक्टर गजेंद्र चौहान साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने यूपीआई के जरिये उनके बैंक खाते से लगभग 98 हजार रुपये निकाल लिए।

जानकारी के अनुसार, फेसबुक पर डी-मार्ट के नाम से चल रही फर्जी विज्ञापन के झांसे में आकर गजेंद्र चौहान से 98 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। हालांकि, ओशिवरा पुलिस स्टेशन के साइबर सेल की तत्परता और कार्रवाई से पीड़ित को उसके पूरे पैसे चंद घंटों में वापस दिला दी गई।

अकाउंट से उड़ाए 98,000 रुपये

गजेंद्र चौहान अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला-ओशिवारा इलाके में रहते हैं। 10 दिसंबर को उन्हें फेसबुक पर डी-मार्ट पर ड्राई फ्रूट्स बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध होने का एक विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन में दिए गए ऑर्डर लिंक पर क्लिक करते ही उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। ओटीपी डालने के बाद ठगों ने 98,000 रुपए बैंक अकाउंट से उड़ा दिए। बैंक खाते से 98,000 रुपये कटने का मैसेज मिलते ही गजेंद्र के होश उड़ गए।

एक्टर ने बिना देरी किए पुलिस से किया संपर्क

ठगी का एहसास होते ही एक्टर ने आनन-फानन में पुलिस से संपर्क किया और ओशिवरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण और पुलिस निरीक्षक आनंद पगारे के मार्गदर्शन में ओशिवारा पुलिस की साइबर टीम ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। 

Advertisement

तत्काल कार्रवाई से रिफंड हुई पूरी रकम

इस दौरान साइबर उप-निरीक्षक शरद देवरे, सहायक पुलिस निरीक्षक अशोक कोंडे और कांस्टेबल विक्रम सरनोबत ने 1930 हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत और बैंक स्टेटमेंट की जांच की। बैंक स्टेटमेंट की जांच में सामने आया कि ठगी की राशि रेजरपे के जरिए क्रोमा से जुड़े एक खाते में ट्रांसफर की गई थी। फिर पुलिस ने बिना समय गंवाए एचडीएफसी बैंक, रेजरपे और क्रोमा के नोडल अधिकारियों से संपर्क किया। साथ ही ट्रांजैक्शन को समय रहते होल्ड कराया। त्वरित कार्रवाई के चलते पूरी 98 हजार रुपये की रकम एक्टर के खाते में रिफंड करा दी गई।

गजेंद्र चौहान ने जनता से की अपील

एक्टर  गजेंद्र चौहान ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले अत्यधिक सस्ते दाम या भारी डिस्काउंट वाले विज्ञापनों के झांसे में न आएं। ऐसे विज्ञापन अधिकतर फर्जी होते हैं। इनके जरिए साइबर अपराधी मोबाइल का एक्सेस लेकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते हैं। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की स्थिति में तुरंत 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: किरायेदार ने की मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या, काटकर बैग में छिपाई लाश

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 13:38 IST