अपडेटेड 18 December 2025 at 13:53 IST
कुकर से सिर पर वार, दुपट्टे से गला घोंटा, टुकड़े-टुकड़े कर बैग में छिपाई लाश... गाजियाबाद में किरायेदार ने की मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में किराया मांगने पहुंची एक मकान मालकिन की उनके किरायेदार ने ही बेहरमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं लाश को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े-टुकडे़ कर बैग में छिपा दिया था।
- भारत
- 3 min read
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मकान मालकिन को अपने किराएदार से RENT मांगना महंगा पड़ गया। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसायटी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां किराया मांगने पहुंची एक मकान मालकिन की उनके किरायेदार दंपत्ति ने बेहरमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें एक लाल सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। पुलिस की जांच में हत्याकांड को लेकर चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित Aura Chimera सोसायटी में एक मकान मालकिन की किरायेदार पति-पत्नी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है, जो सोसाइटी के एम-105 फ्लैट में अपने पति उमेश शर्मा के साथ रहती थीं। दीपशिखा का एक दूसरा फ्लैट इसी सोसाइटी में था, जिसे उन्होंने जुलाई 2025 से अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया था। आरोप है कि किरायेदार दंपती पिछले 5-6 महीनों से किराया नहीं दे रहे थे।
बकाया किराया लेने गई थी दीपशिखा
दीपशिखा शर्मा 17 दिसंबर की शाम को बकाया किराया मांगने अपने दूसरे फ्लैट पर गईं थी। उसने अपने मैड को यह जानकारी दी थी कि वो किरायेदार से किराया लेने जा रही है और जब तक लौट कर ना आ जाए घर के कुत्ते का ख्याल रखे। घंटों बीत जाने के बाद जब दीपशिखा वापस नहीं आए तो उसकी मेड को शक हुआ। सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें दीपशिखा को किरायेदारों के फ्लैट में जाते हुए देखा गया, लेकिन बाहर निकलते नहीं।
मेड की चलाकी से खुला राज
इसके बाद मेड ने दीपशिखा के पति को घटना की जानकारी दी और किरादेदार के प्लैट में पूछताछ के लिए पहुंच गई। आनन-फानन में मृतका के पति घर पहुंचे। इस बीच आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, मगर मेड की चलाकी दिखाया और उसे भागने नहीं दिया। सोसाइटी के लोग भी फ्लैट पर पहुंचे। लोगों की भीड़ देखकर आरोपी डर गए और भी दरवाजा खोला।
Advertisement
लाश को टुकड़े कर सूटकेश में छिपाया
पुलिस को घटना की सूचना दी गई। नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी ली। बेड के नीचे रखे एक लाल सूटकेस से दीपशिखा शर्मा का शव बरामद हुआ, जिसके टुकड़े किए गए थे। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया, कि आरोपियों ने अपना गुनहा कबूल लिया है। पता चला कि किराया विवाद के चलते अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता ने दीपशिखा की हत्या की।
आरोपियों ने कबूल किया गुनाह
एसीपी ने बताया कि आरोपियों ने कुकर से सिर पर वार किया और दुपट्टे से गला घोंटकर जान ले ली। शव को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपती शव को फेंकने की फिराक में थे और इसके लिए ऑटो भी बुला लिया था, लेकिन मेड की सतर्कता से योजना नाकाम हो गई। इलाके में इस घटना से दहशत का माहौल है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 13:01 IST