अपडेटेड 7 July 2025 at 19:50 IST

Crime News: फर्जी नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, अमरोहा में थी फैक्ट्री, 44500 के नकली नोट के साथ 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्जी नोट छापने वाला गिरोह को पकड़ा है। आरोपियों ने यूपी के अमरोहा में फैक्ट्री बना रखी थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसने पास से 44,500 रुपए के नकली नोट और प्रिंटर बरामद किया है।

Follow : Google News Icon  
Crime News Fake note printing gang busted
Crime News Fake note printing gang busted | Image: ANI

Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्जी नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों अदनान और दानिश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 100 रुपए के नकली नोटों में कुल 44,500 रुपए की एफआईसीएन (फेक इंडियन करंसी नोट्स), एक रंगीन प्रिंटर, पेपर शीट्स, पेपर कटर और नोट छापने में इस्तेमाल होने वाली हरी टेप बरामद की है।

स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दिल्ली और वेस्ट यूपी में 100 रुपए के नकली नोट चलाए जा रहे हैं। जांच में पता चला कि अमरोहा, यूपी के कुछ लोग इन नोटों को छाप रहे हैं। इसी के तहत 20 जून को दिल्ली के डल्लूपुरा इलाके में पुलिस की टीम ने अदनान को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह नकली नोटों की डिलीवरी देने आया था। उसके पास से 30,000 रुपए के नकली नोट बरामद हुए।

अमरोहा में चला रहा था प्रिंटिंग यूनिट

अदनान से पूछताछ के बाद पुलिस टीम अमरोहा पहुंची और दानिश के घर पर छापेमारी की। वहां से 14,500 रुपए के नकली नोट, कुछ अधछपे नोट, कलर प्रिंटर, पेपर शीट्स, कटर और टेप बरामद की गई।

Advertisement

दानिश के घर से मिली नोट छापने की फैक्ट्री

पूछताछ में अदनान ने बताया कि वह बारहवीं पास है और एक पैथोलॉजी लैब में सैंपल कलेक्शन का काम करता था। उसके पिता बीड़ी बेचते थे। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह नकली नोट छापने वाले एक शख्स के संपर्क में आया, जिसने उसे ये काम सिखाया। इसके बाद अदनान ने अपने पुराने दोस्त दानिश को भी इस काम में शामिल कर लिया। दानिश आठवीं पास है और अमरोहा की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। पुलिस के मुताबिक ये लोग पिछले 4-5 महीने से छोटे नोट छाप रहे थे ताकि बाजार में आसानी से चला सकें और ज्यादा शक भी न हो।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सड़कों पर अंगूठी बेचने वाला छांगुर बाबा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 19:50 IST