अपडेटेड 29 September 2025 at 11:36 IST
होमवर्क ना करने पर टीचर बनी हैवान, पैर बांध कर खिड़की से उल्टा लटकाया, मारा पीटा, पानीपत के प्राइवेट स्कूल का वीडियो देख कांप जाएंगे आप
हरियाणा के पानीपत में एक प्राइवेट स्कूल में 7 साल के बच्चे के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। कैब ड्राइवर ने बच्चे को पीटा और खिड़की से उलटा लटका दिया।
- भारत
- 3 min read

स्कूल में बच्चे से हैवानियत का एक वीडियो सामने आया, जिसने स्कूल में दी जा रही शिक्षा और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेहद परेशान करने वाली घटना सामने आई है। पानीपत में एक प्राइवेट स्कूल में 7 साल के बच्चे के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। आरोप है कि स्कूल के कैब ड्राइवर अजय कुमार ने बच्चे को पीटा और उसे खिड़की से उलटा लटका दिया। जांच में सामने आया कि यह घटना 13 अगस्त को हुई थी, लेकिन बच्चे के माता-पिता को शनिवार को इसकी जानकारी तब हुई जब मारपीट और खिड़की से उलटा लटकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वायरल वीडियो से घटना का खुलासा
पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि उनके बेटे का इसी साल विराट नगर के सृजन पब्लिक स्कूल में दूसरी क्लास में एडमिशन हुआ था। जब उन्होंने वायरल वीडियो देखा तो वे बच्चे की हालत देखकर अचरज में पड़ गए। वीडियो में उनके बेटे के पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसे स्कूल यूनिफॉर्म में खिड़की से लटकाकर रखा गया था।
स्कूल प्रिंसिपल का बयान सच या झूठ?
जब पीड़ित परिवार ने स्कूल की प्रिंसिपल से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने दावा किया कि उन्हें वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता था। पीड़ित बच्चे ने अपनी मां को बताया कि अजय अंकल ने उसे खिड़की से लटका दिया था और इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।
मुखीजा कॉलोनी की रहने वाली डोली ने बताया कि उनके 7 साल के बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल का काम करके नहीं आया था। स्कूल की प्रिंसिपल ने कथित तौर पर लड़के को सबक सिखाने के लिए ड्राइवर अजय को बुलाया। अजय ने सजा देने की आड़ में हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। वह छात्र को ऊपर वाले कमरे में ले गया उसे रस्सियों से बांधा और खिड़की से उल्टा लटका दिया। इतना ही नहीं, अजय ने छात्र को थप्पड़ मारे, अपने दोस्तों को वीडियो कॉल करके पिटाई दिखाई, और इस पूरी यातना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो बाद में छात्र की मां के पास पहुंचा, जिससे इस बर्बरता का खुलासा हुआ।
Advertisement
पुलिस जांच और कार्रवाई
पुलिस ने जुवेनाइल एक्ट के तहत आरोपी कैब ड्राइवर अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि अजय बच्चों के साथ अक्सर अनुचित व्यवहार करता था और कुछ अभिभावकों ने उसके आचरण की शिकायत की थी। कई शिकायतें मिलने के बाद अजय को 30 अगस्त को नौकरी से निकाल दिया गया था।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे को उठाया है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 11:36 IST