अपडेटेड 29 September 2025 at 08:35 IST

Actor Vijay Bomb Threat: करूर भगदड़ में 40 लोगों की मौत के बाद एक्‍टर विजय को बम से उड़ाने की धमकी, घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्रि कषगम (TVK) की रैली में हुई भगदड़ की भयावह घटना के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Follow : Google News Icon  
Actor Vijay's rally in Karur turned deadly after a stampede unfolded
करूर भगदड़ में 40 लोगों की मौत के बाद एक्‍टर विजय को बम से उड़ाने की धमकी, घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा | Image: Republic

तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्रि कषगम (TVK) की रैली में हुई भगदड़ की भयावह घटना के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद चेन्नई पुलिस ने तुरंत उनके नीलांकरई स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी और सीआरपीएफ के जवान भी वहां तैनात कर दिए गए। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की मदद से घर की विस्तृत तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है। पुलिस धमकी देने वालों की पहचान और उसके मकसद की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि बीते शनिवार देर शाम करूर में विजय की पार्टी TVK की रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 40 तक पहुंच गई। मृतकों में 10 बच्चे (5 लड़के और 5 लड़कियां), 17 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। करीब 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामले की जांच में जुटी साइबर सेल

अधिकारियों ने साफ किया कि भेजा गया धमकी वाला ईमेल केवल एक हॉक्स था, जिसका मकसद अफरातफरी फैलाना था। यह धमकी ईमेल किसने और क्यों भेजी, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस की साइबर सेल इस मामले की तहकीकात कर रही है, ताकि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जा सके।

Advertisement

भगदड़ के बाद विजय ने बंया किया था दर्द, मुआवजे का भी किया ऐलान

घटना को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे विजय ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं TVK ने मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ में याचिका दायर कर भगदड़ की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पिता की मौत पर बेटे ने किया 39 करोड़ का इंश्योरेंस क्लेम, मां-पत्नी के नाम पर भी ले चुका था बीमा; यूपी में इस बड़े फर्जीवाड़े की खुली पोल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 September 2025 at 08:35 IST