अपडेटेड 26 June 2024 at 22:24 IST

नीट-स्नातक में कथित अनियमितताओं के मामले में CBI ने झारखंड और गुजरात में पड़ताल की

स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल ने नीट-स्नातक के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में उनके स्कूल में सीबीआई की जांच की पुष्टि की।

Follow : Google News Icon  
NEET PGUG 2024 Row
NEET एग्जाम पेपर लीक में CBI ने गुजरात और झारखंड में जांच शुरू की | Image: PTI

हजारीबाग/गोधरा, 26 जून (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अलग-अलग टीमों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक में कथित अनियमितताओं के संबंध में झारखंड के हजारीबाग और गुजरात के खेड़ा व पंचमहाल जिलों के एक-एक विद्यालयों में छापेमारी की तथा उनके प्रधानाचार्य से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के एक दल ने हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. एहसानुल हक से कई घंटों तक पूछताछ की और उन्हें जिले के चरही में ले गयी।

हक, हजारीबाग में नीट-स्नातक के जिला समन्वयक थे। हजारीबाग सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कुमार शिवाशीष ने बताया कि उन्हें अन्य स्रोतों से जांच के बारे में पता चला लेकिन उन्हें इस संबंध में आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम मंगलवार शाम हजारीबाग पहुंची और आठ सदस्यीय टीम ने बुधवार को स्कूल पहुंचे। टीम के कुछ सदस्य जांच के सिलसिले में जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा भी पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक, बैंक का प्रबंधक कथित तौर पर प्रश्नपत्रों का संरक्षक था। सीबीआई टीम के सदस्यों ने हालांकि मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि वे जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे। वहीं सीबीआई की एक टीम गुजरात के खेड़ा और पंचमहाल जिलों में दो निजी विद्यालयों में भी जांच के लिये पहुंची। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने सबसे पहले खेड़ा जिले में वनकबोरी थर्मल पावर प्लांट के निकट सेवलिया-बालासिनोर राजमार्ग पर स्थित जय जलाराम इंटरनेशनल स्कूल का दौरा किया।

जय जलाराम इंटरनेशनल स्कूल में नीट-स्नातक आयोजित हुई थी। स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल ने नीट-स्नातक के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में उनके स्कूल में सीबीआई की जांच की पुष्टि की। पटेल ने संवाददाताओं से कहा, 'सीबीआई की टीम ने उन कक्षाओं में पड़ताल की, जहां पांच मई को परीक्षा के लिए अभ्यर्थी बैठे हुए थे। उन्होंने कक्षाओं की तस्वीरें लीं और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की।' सीबीआई की टीम खेड़ा के बाद पंचमहाल जिले के गोधरा कस्बे के पास जय जलाराम स्कूल गई। इस स्कूल में भी परीक्षा का आयोजन किया गया था। पटेल के स्वामित्व वाले दोनों विद्यालयों के बीच करीब 100 किलोमीटर की दूरी है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी को मिलेंगी ये सुविधाएं

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 22:24 IST