अपडेटेड 17 December 2025 at 11:45 IST

UP में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, बिना बुर्का पहने अपने मायके चली गई थी पत्नी, पति ने उतारा मौत के घाट; सबूत मिटाने के लिए बेटियों की भी हत्या

यूपी के जनपद शामली मे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के सनकी पति ने अपने पत्नी की हत्या महज इस बात के लिए कर दी कि वो बिना बुर्का पहने मायके चली गई थी।

Follow : Google News Icon  
triple murder case in shamli
UP के शामली में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी शख्स ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की बेरहमी से हत्या कर उनके शवों को घर के आंगन में ही गड्ढे में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पति फारुख को गिरफ्तार कर लिया है और उससे सख्त पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना के पीछे की वजह से सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। सनसनी वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत का पूरा मामला है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी फारुख अपनी पत्नी ताहिरा से बुर्का न पहनने और बिना अनुमति मायके जाने को लेकर लंबे समय से नाराज था। फारुख को लगता था कि इससे उसकी समाज में बेइज्जती हो गई। इस घटना के बाद से ही वो पत्नी की हत्या की योजना बना रहा था। फिर एक महीने बाद पत्नी जब मायके से लौटी तो उसने योजना के तहत गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर पहले से घर के आगन में खोदे गए सेप्टिक टैंक के गड्ढे में दफना दिया।

चाय बनाने के बहाने जगाकर मारी गोली

घटना 9-10 दिसंबर की रात की है। फारुख ने रात में पत्नी ताहिरा को चाय बनाने के बहाने जगाया। जब वह आंगन में आई तो पीछे से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बड़ी बेटी आफरीन (12-14 वर्ष) जाग गई और मौके पर पहुंची, तो फारुख ने उसे भी गोली मार दी। छोटी बेटी सहरीन (5-7 वर्ष) के जागने पर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों शवों को उसी गड्ढे में दफना दिया।

सबूत मिटाने के लिए दोनों बेटियों की हत्या

शक होने पर मंगवार शाम को फारुख के पिता दाऊद ने पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने फारुख को हिरासत में लिया। पूछताछ में शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ में फारुख ने बताया कि उसकी पत्नी ताहिरा अक्सर उससे झगड़ती थी। वह अपने हिसाब से घर चलाना चाहती थी। दस दिसंबर की रात में उसने तीन बच्चे दादा की तरफ भेज दिए, जबकि दोनों बेटियां वही पर सो रही थीं। सबूत मिटाने के लिए दोनों बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया।

Advertisement

बुर्का न पहनना बनी मौत की वजह

घटना के छह दिन बाद मंगलवार को पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या करना कबूल किया है। रात करीब दस बजे पुलिस घर में खुदाई करवा कर तीनों के शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने मौके से  तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रिपल मर्डर की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:राणा बलाचौरिया हत्याकांड के शूटर्स की पहली तस्वीर आई सामने

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 11:45 IST