अपडेटेड 19 May 2025 at 20:11 IST

जीजा को साली से हुआ प्यार... पत्नी को छोड़ ले लिए सात फेरे फिर सास ने जो किया उससे कांप उठा पूरा जिला, बेटी को मरवा दी गोली

बिहार के अररिया के नरपतगंज गांव में एक लड़की ने अपनी बड़ी बहन के पति से लव मैरिज कर ली, जिससे पूरे परिवार की बहुत ज्यादा बदनामी होने लगी। छोटी बेटी के इस कदम से न केवल बड़ी बेटी का परिवार बिखर गया और वो सदमे में चली गई बल्कि समाज के लोग भी तरह-तरह के ताने देने लगे। गांव वालों के दखल और कई बार छोटी बेटी को समझाने पर वो मामने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद मां ने ये खौफनाक कदम उठाया।

Follow : Google News Icon  
Bihar Crime News
Bihar Crime News | Image: AI/ Canva

बिहार के अररिया में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें मां ने अपनी ही बेटी पर गोली चलवा दी और अब वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। सुनने में थोड़ा अजीब तो है लेकिन ये हकीकत है कि एक मां ने अपनी छोटी बेटी पर सुपारी किलर्स के जरिए गोली चलवाई।

दरअसल, हुआ यूं कि अररिया के नरपतगंज गांव में एक लड़की ने अपनी बड़ी बहन के पति से लव मैरिज कर ली, जिससे पूरे परिवार की बहुत ज्यादा बदनामी होने लगी। छोटी बेटी के इस कदम से न केवल बड़ी बेटी का परिवार बिखर गया और वो सदमे में 
चली गई बल्कि समाज के लोग भी तरह-तरह के ताने देने लगे। गांव वालों के दखल और कई बार छोटी बेटी को समझाने पर वो मामने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद मां ने ये खौफनाक कदम उठाया।  

मां ने दे दी बेटी की सुपारी!

मां ने छोटी बेटी की इस हरकत से दुखी होकर उसे खत्म करने का मन बनाया और सुपारी किलर्स को हायर किया और छोटी बेटी पर जानलेवा हमला करा दिया। गोली लगने से बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई है और फिलहाल जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।  

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और मौके से सबूत जुटाकर मां और बड़ी बहन से पूछताछ शुरू कर दी, साथ ही कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। गोलीबारी की इस घटना से गांव के लोग सकते में हैं कि कैसे कोई मां अपनी ही बेटी के खिलाफ इतना क्रूर कदम उठा सकती है। ग्रामीण इस घटना को परिवार की इज्जत से जोड़ कर देख रहें हैं तो कई लोग इसे बदले का नतीजा बता रहे हैं।

Advertisement

जिंदगी और मौत से जूझ रही है छोटी बेटी

स्थानीय लोगों की मानें तो शादी को लेकर पहले भी घर में कई बार झगड़े हुए थे लेकिन बात एक-दूसरे की जान लेने तक आ जाएगी ऐसा कभी नहीं सोचा था। फिलहाल घायल लड़की का अस्पताल में इलाज जारी है।

इसे भी पढ़ें: पड़ोसी ने एक ही रात में युवती से कई बार किया दुष्कर्म, पिता के घर...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 20:11 IST