Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 11:31 IST

जंगल में बुलाया, प्राइवेट पार्ट काटा और पूरे शरीर को किया क्षत-विक्षत...सनकी रफी ने सायरा से की ऐसी दरिंदगी, कांप उठा यूपी का मुरादाबाद

रफी ने अपनी प्रेमिका सायरा को जंगल में बुलाया और फिर उसने सायरा पर पेंचकस लेकर ताबड़तोड़ हमले किए। उसने सायरा के प्राइवेट पार्ट से लेकर पूरे शरीर में कुल 36 बार पेचकस से हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
Srinagar Horror: Nomadic Woman Found Tied To Tree, Face Defaced, In Gruesome Murder
जंगल में बुलाया, प्राइवेट पार्ट काटा और पूरे शरीर को किया क्षत-विक्षत...सनकी रफी ने सायरा से की ऐसी दरिंदगी, कांप उठा यूपी का मुरादाबाद | Image: Shutterstock

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में ऐसी वारदात सामने आई है कि आपका कलेजा कांप उठेगा। यहां पर रफी नाम के प्रेमी ने अपनी सायरा नाम की प्रेमिका को जंगल में बुलाया। रफी ने जंगल में अपनी ही प्रेमिका की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी कि सुनकर आप का दिल दहल जाएगा। रफी ने एक के बाद एक करके सायरा के शरीर में 36 बार पेंचकस से हमला किया। इस दौरान उसने सायरा के प्राइवेट पार्ट पर भी पेंचकस से हमले किए। ये मामला मुरादाबाद जिले में मैनाठेर के मिलक इलाके का है। इतनी बेरहमी से वार किए जाने के चलते प्रेमिका की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रफी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रफी ने भी पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

रफी ने इस खौफनाक वारदात से पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। थाना मैनाठेर क्षेत्र के मिलक मैनाठेर इलाके में प्रेम संबंधों में पनपे शक ने एक युवती की जान ले ली। मृतका सायरा और आरोपी रफी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे और अक्सर साथ देखे जाते थे। लेकिन हाल के दिनों में रफी को सायरा की नीयत पर शक होने लगा था। इसी शक ने धीरे-धीरे उसकी सोच को इस हद तक जहरीला बना दिया कि उसने एक खौफनाक साजिश रच डाली। रफी ने सायरा को बहाने से जंगल में बुलाया। सुनसान जगह पाकर उसने अपने साथ लाए पेचकस से सायरा पर हमला बोल दिया। उस पर कई वार किए गए, जिससे सायरा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

आखिर क्यों कर दी प्रेमिका की हत्या?

यह घटना एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी का दुखद अंत है। घटना की शुरुआत तब हुई जब पुलिस को एक युवती की संदिग्ध मौत की सूचना मिली। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मामले की गंभीरता को उजागर कर दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि युवती के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर 36 से ज्यादा गंभीर चोटों के निशान थे। यही जख्म उसकी मौत का कारण बने। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका की मां ने पुलिस में तहरीर दी और अपनी बेटी की हत्या का आरोप रफी नामक युवक पर लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की और कुछ ही समय बाद आरोपी रफी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने रफी से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे अपनी प्रेमिका पर शक था, इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि प्रेम में पनपे अविश्वास, गुस्से और हिंसा का खौफनाक उदाहरण बन गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की

दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जैसे ही पुलिस को एक युवती की निर्मम हत्या की सूचना मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में सामने आया कि युवती के शरीर पर 36 से अधिक चोटों के निशान थे, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुई। मृतका की मां द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी रफी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जांच तेज की गई और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में रफी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने शक के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। थाना मैनाठेर के प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गई है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और उनमें भारी आक्रोश देखा जा रहा है। हर ओर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दरिंदे को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है। यह हृदयविदारक घटना समाज में भरोसे, प्रेम और इंसानियत के मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ेंः इस्‍लामाबाद में TikTok स्‍टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या
 

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 11:09 IST