अपडेटेड 23 March 2025 at 09:04 IST

बिहार में अपराधी बेखौफ... पटना के हॉस्पिटल में महिला डायरेक्टर की हत्या, चेंबर में घुसकर बदमाशों ने दागी 7 गोलियां

पटना के एशिया हॉस्पिटल में महिला डायरेक्टर सुरभि राज की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। अपराधियोंं ने चेंबर में घुसकर सुरभि पर 7 गोलियां दाग दी।

Follow : Google News Icon  

Patna Hospital Director Shot Dead: बिहार (Bihar news) में आए दिन अपराध के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी पटना में शनिवार को एक महिला डॉयरेक्टर (Surbhi Raj Shot Dead) की अस्पताल में घुसकर हत्या कर दी गई। इस सनसनी खेज वारदात से प्रदेश में डर का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार अपराधी ने अस्पताल में फीमेल डॉयरेक्टर के चेंबर में घुसकर उन्हें गोलियों से भून दिया। पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की 7 गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस को घटना स्थल से 5 खोखा बरामद हुआ है।  वहीं अस्पताल के केबिन में डायरेक्टर का शव खून से लथपथ मिला। फायरिंग की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सिटी एसपी समेत अगमकुआं थाने की पुलिस पहुंची। मृतिका की उम्र 35 साल बताई जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर पटना सिटी-1 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अतुलेश झा ने बताया कि सुरभि पटना के अगमकुआं इलाके में स्थित अस्पताल की निदेशक थी, लेकिन वह डॉक्टर नहीं थी।

खून से लथपथ मिली महिला

उन्होंने बताया, “अगमकुआं थाने को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि अस्पताल के अंदर एक महिला को गोली मार दी गई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो महिला खून से लथपथ मिली और उनके शरीर पर कई गोलियां लगी थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें पटना एम्स ट्रांसफर कर दिया गया, जहां शाम को उनकी मौत हो गई।”

घटना के कारण का अबतक नहीं पता चला

एसडीपीओ अतुलेश झा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, घटना का सही कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।  फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौके से साक्ष्य इकट्टा कर रही है। मामले की जांच जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी से मौलाना साजिद रशीदी को क्यों लगी मिर्ची, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कर दिया बड़ा ऐलान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 07:10 IST